DRDO ने तीसरी पीढ़ी की MPATGM मिसाइल का सफलतापूर्वक किया परीक्षण, यहां देखें वीडियो

By आकाश चौरसिया | Published: April 14, 2024 10:29 AM2024-04-14T10:29:47+5:302024-04-14T11:13:05+5:30

एमपीएटीजीएम या मैन पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल, भारतीय तीसरी पीढ़ी की फायर-एंड-फॉरगेट एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (एटीजीएम) है। जो भारत के नाग एटीजीएम से प्राप्त हुई है।

DRDO successfully tests MPATGM missile at Rajasthan | DRDO ने तीसरी पीढ़ी की MPATGM मिसाइल का सफलतापूर्वक किया परीक्षण, यहां देखें वीडियो

फोटो क्रेडिट- (एएनआई)

HighlightsDRDO ने एमपीएटीजीएम का सफलतापूर्वक किया परीक्षण भारतीय तीसरी पीढ़ी की फायर-एंड-फॉरगेट एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (एटीजीएम) हैसाल 2022 में इसके लिए डीआरडीओ ने वीईएम टेक्नोलॉजीज के साथ विकसित किया

नई दिल्ली: डीआरडीओ ने पीएफएफआर, राजस्थान में मैन पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (एमपीएटीजीएम) हथियार प्रणाली विकासात्मक का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। इस दौरान DRDO ने मिसाइल और वॉरहेड परफॉर्मेंस सटीक पाई गई।  

एमपीएटीजीएम या मैन पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल, भारतीय तीसरी पीढ़ी की फायर-एंड-फॉरगेट एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (एटीजीएम) है, जो भारत के नाग एटीजीएम से प्राप्त हुई है। साल 2022 से इसे भारतीय रक्षा क्षेत्र में अहम किरदार में वीईएम टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित किया गया है। 

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) मैन पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (MPATGM) के लिए 15 थ्रस्ट वेक्टर कंट्रोल सिस्टम विकसित करने की प्रक्रिया से बनाया। यह मिसाइल इंफ्रारेड लाइड को ट्रैक करता है और इसके साथ ही अपने टारगेट पर अचूक निशाना लगाने में कामयाब है। एमपीएटीजीएम का उद्देश्य भारतीय वायु सेना (आईएएफ) द्वारा उच्च गतिशीलता के साथ कम आरसीएस हवाई खतरों को रोकना है।

Web Title: DRDO successfully tests MPATGM missile at Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे