Lalu Yadav-Rabri Devi 51st wedding anniversary: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में मतदान को लेकर जारी गहमागहमी के बीच राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने आज शादी की 51वीं सालगिरह मनाय। इस मौके पर लालू यादव ने गुलाब का फूल देकर राबड़ी देवी को शादी की सालगिरह की बधाई दी। बता दें कि लालू यादव की शादी 1 जून 1973 को हुई थी। उस वक्त लालू यादव की उम्र 25 साल थी और राबड़ी 14 साल की थी।
उधर, आज एक तरफ जहां लालू प्रसाद और राबड़ी देवी की शादी की सालगिरह है तो दूसरी तरफ उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती के पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में मतदान हुआ। लिहाजा पूरे परिवार की निगाहें उस तरफ ही लगी हुई है। इसके साथ ही लालू-राबड़ी की एक और बेटी रोहिणी आचार्य भी सारण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ी है। लिहाजा आगामी 4 जून को होने वाली काउंटिंग पर निगाहें टिकी हुई हैं।