कुशीनगर हादसा: रेल मंत्रालय का फैसला, मानव रहित रेल क्रॉसिंग खत्म करने की जानकारी वेबसाइट पर होगी अपडेट

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: April 27, 2018 05:47 IST2018-04-27T05:47:29+5:302018-04-27T05:47:29+5:30

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के दुदही बहपुरवा रेलवे क्रासिंग पर एक दर्दनाक हादसे में 13 स्कूली बच्चों की मौत हो गई, जिसके बाद मंत्रालय ने ये फैसला लिया है।

Kushi Nagar incident: Railway Ministry's decision, information on eliminating unmanned railway crossings, will be updated on the website. | कुशीनगर हादसा: रेल मंत्रालय का फैसला, मानव रहित रेल क्रॉसिंग खत्म करने की जानकारी वेबसाइट पर होगी अपडेट

कुशीनगर हादसा: रेल मंत्रालय का फैसला, मानव रहित रेल क्रॉसिंग खत्म करने की जानकारी वेबसाइट पर होगी अपडेट

नई दिल्ली, 26 अप्रैल। उत्तर प्रदेश में बीते गुरूवार को एक मानव रहित रेल क्रॉसिंग पर हुए हादसे में 13 बच्चों के मारे जाने के बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक समीक्षा बैठक की जिसमें फैसला किया है कि इस तरह के क्रॉसिंग को खत्म करने की प्रक्रिया की प्रगति की जानकारी एक वेबसाइट पर डाली जाएगी ताकि जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके।

मंत्रालय द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार बैठक में गोयल ने रेल नेटवर्क में मानव रहित रेल क्रॉसिंग खत्म करने की योजना की समीक्षा की। इसमें कहा गया, ‘‘उन पांच महत्वपूर्ण जोन के महाप्रबंधकों के साथ एक विस्तृत समीक्षा की गयी जहां सबसे ज्यादा मानव रहित रेल क्रॉसिंग हैं।

जवाबदेही एवं सार्वजनिक निगरानी बढ़ाने के लिए मानव रहित रेल क्रॉसिंग खत्म करने की प्रक्रिया में होने वाली प्रगति की जानकारी पारदर्शी तरीके से एक वेबसाइट पर डाली जाएगी।’’ 

बता दें कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के दुदही बहपुरवा रेलवे क्रासिंग पर एक दर्दनाक हादसे में 13 स्कूली बच्चों की मौत हो गई है। हादसा उस वक्त हुआ जब मानवरहित रेलवे क्रासिंग पर स्कूली बच्चों से भरी वैन पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वैन में कुल 18 बच्चे सवार थे। इस हादसे में 4 मासूम और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। योगी आदित्यनाथ ने हादसे की जांच के निर्देश दे दिए हैं।

Web Title: Kushi Nagar incident: Railway Ministry's decision, information on eliminating unmanned railway crossings, will be updated on the website.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे