Ukraine Russia crisis: रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण शुरू कर दिए हैं। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार सुबह युद्ध का ऐलान किया। इसके बाद यूक्रेन के शहर कीव और अन्य इलाकों में धमाके की आवाजें सुनाई देने लगी। वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी रूस में ही मौजूद हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इस वक्त रूस के दौरे पर हैं। यह 23 साल में किसी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का पहला रूस दौरा है। इसको लेकर बॉलीवुड अभिनेता कमाल आर खान ने ट्वीट किया है।
अभिनेता कमाल आर खान यानी केआरके ने इमरान खान को एक मात्र ऐसा नेताया बताया जो पुतिन का समर्थन करने के लिए रूस में मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां मोदी चुनाव में व्यस्त हैं, इमरान खान बाउंसर फेंक रहे हैं।
केआरके ने ट्वीट किया, पाकिस्तान के पीएम इमरान खान एकमात्र विश्व नेता हैं जो युद्ध के समय पुतिन का समर्थन करने के लिए रूस में हैं। मतलब इंडिया का एक दोस्त था वो भी गया! मोदी जी चुनाव में व्यस्त हैं और इमरान खान बाउंसर फेंक रहे हैं।
केआरके ने एक और ट्वीट किया, रूस और यूक्रेन के लोग समान संस्कृति, समान भोजन, एक ही धर्म, एक ही चेहरे वाले हैं और अभी भी एक युद्ध लड़ रहे हैं। यह एक और प्रमाण है कि लड़ना मानव स्वभाव है। धर्म, जाति, देश आदि सब बहाने हैं।
एक अन्य ट्वीट में केआरके ने लिखा कि जब तक इंसान धरती पर रहेगा तब तक ज़रूर लड़ेगा! लड़ने के लिए मुद्दे की समस्या नहीं है! मुद्दा वो खुद ढूंढ लेगा!
न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन की नागरिक छिपने के लिए भूमिगत मेट्रो स्टेशनों की शरण ले रहे हैं। न्यूज एजेंसी ने अपने रिपोर्टरों के हवाले से लिखा है कि अधिकारियों द्वारा मार्शल लॉ घोषित किए जाना के बाद, कीव में नागरिकों को शरण लेने के लिए भूमिगत मेट्रो स्टेशनों की ओर जाते देखा गया है ।