कोविड-19 : औरंगाबाद में कुछ कोचिंग कक्षायें बंद रहेंगी

By भाषा | Published: February 27, 2021 08:36 PM2021-02-27T20:36:08+5:302021-02-27T20:36:08+5:30

Kovid-19: Some coaching rooms will be closed in Aurangabad | कोविड-19 : औरंगाबाद में कुछ कोचिंग कक्षायें बंद रहेंगी

कोविड-19 : औरंगाबाद में कुछ कोचिंग कक्षायें बंद रहेंगी

औरंगाबाद, 27 फरवरी महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुये, नगर निकाय ने शनिवार को पांचवीं से नौवीं कक्षा तथा 11 वीं कक्षा के लिये 15 मार्च तक कोचिंग बंद करने का आदेश दिया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

निगम आयुक्त ए के पांडेय ने यह आदेश जारी किया है। इसकी मंशा कोचिंग संस्थानों में छात्रों को एकत्र होने से रोकना है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन कोचिंग की अनुमति होगी ।

आगामी परीक्षाओं के मद्देनजर दसवीं एवं 12 वीं कक्षाओं के लिये आवश्यक एहतियात के साथ कोचिंग कक्षाओं को जारी रखने की अनुमति दी गयी है।

औरंगाबाद जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 247 नये मामले सामने आये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Some coaching rooms will be closed in Aurangabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे