कोविड-19: बंगाल में सोमवार को टीकाकरण फिर शुरू, ‘कोविन पोर्टल’ में आई तकनीकी परेशानी

By भाषा | Published: January 18, 2021 12:25 PM2021-01-18T12:25:39+5:302021-01-18T12:25:39+5:30

Kovid-19: Immunization resumed in Bengal on Monday, technical problem in 'Kovin portal' | कोविड-19: बंगाल में सोमवार को टीकाकरण फिर शुरू, ‘कोविन पोर्टल’ में आई तकनीकी परेशानी

कोविड-19: बंगाल में सोमवार को टीकाकरण फिर शुरू, ‘कोविन पोर्टल’ में आई तकनीकी परेशानी

कोलकाता, 18 जनवरी पश्चिम बंगाल के 207 स्थलों पर सोमवार को कोविड-19 टीकाकरण अभियान एक बार फिर शुरू हुआ, जहां कोरोना वायरस के खिलाफ अभियान में अग्रिम मोर्चे पर तैनात अधिकतर कर्मियों को टीके लगाए जा रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अनेक स्थलों पर ‘कोविन पोर्टल’ में कुछ तकनीकी परेशानियां सामने आईं। इसके बाद स्वास्थ्य अधिकारियों ने दस्तावेजीकरण और आवंटन की प्रक्रिया हाथ से लिखकर पूरी की।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ टीकाकरण अभियान सुबह करीब नौ बजे शुरू हुआ। हम उम्मीद कर रहे हैं, जो लोग पहले दिन नहीं आए वे आज आएंगे। जिन लोगों को एसएमएस संदेश भेजे गए थे, उनमें से अधिकतर लोग केन्द्र पहुंच चुके हैं। हरेक केन्द्र पर आज करीब 100 लोगों को टीके लगेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ ‘कोविन पोर्टल’ काम नहीं कर रहा है। हमें आवंटन, लाभार्थियों की सूची तैयार करने और संदेश भेजने में परेशानी हो रही है।’’

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य अधिकारियों ने इससे निपटने के लिए चौबीस घंटे काम किया।

अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल में शनिवार को 75.9 प्रतिशत टीकाकरण हुआ था, जहां चार जिलों में पंजीकृत सभी लोग टीका लगवाने पहुंचे थे। वहीं पांच जिलों में 90 प्रतिशत पंजीकृत लोगों ने टीका लगवाया।

राज्य में शनिवार को एईएफआई (टीकाकरण के बाद प्रतिकूल प्रभाव) के 14 मामले सामने आए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Immunization resumed in Bengal on Monday, technical problem in 'Kovin portal'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे