इंदौर (मध्यप्रदेश), एक मई कोविड-19 के प्रकोप के चलते यात्रियों की तादाद में बड़ी कमी को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने रतलाम मंडल से होकर चलने वाली 44 ट्रेनों का परिचालन अगले आदेश तक निरस्त कर दिया है।
रेलवे के एक जनसंपर्क अधिकारी ने यहां शनिवार को बताया कि महामारी के प्रकोप से यात्रियों की तादाद में बड़ी गिरावट के चलते मुंबई, दिल्ली, लिंगमपल्ली, नागपुर, गांधीनगर, अमृतसर, पुरी और अन्य शहरों से रतलाम मंडल में आने-जाने वाली 44 ट्रेनों को निरस्त किया गया है।
जनसंपर्क अधिकारी ने यह भी बताया कि रतलाम मंडल में चलने वाली चार यात्री रेलगाड़ियों के फेरों में कटौती की गई है। उनमें इंदौर-उदयपुर स्पेशल एक्सप्रेस (अप और डाउन) और इंदौर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल एक्सप्रेस (अप और डाउन) शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि ट्रेनें निरस्त करने और इनके फेरों में कटौती का उक्त निर्णय पश्चिम रेलवे के अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।