लाइव न्यूज़ :

कोलकाता का रेल संग्रहालय होगा सामाजिक समारोहों का नया ठिकाना

By भाषा | Updated: July 1, 2021 18:00 IST

Open in App

(अमिताभ रॉय)

कोलकाता, एक जुलाई जो जोड़े शादी के बंधन में बंधना चाहते हैं वे अब 150 साल पुराने भांप के इंजन की पृष्ठभूमि में वैवाहिक जीवन की शुरुआत कर सकते हैं क्योंकि पूर्व रेलवे ने हावड़ा स्थित अपने संग्रहालय को सामाजिक समारोह के लिए किराए पर देने का फैसला किया है।

अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 संबंधी पाबंदियों की वजह से संग्रहालय के दरवाजे महीनों से बंद पड़े हैं, ऐसे में रेलवे ने राजस्व बढ़ाने के इरादे से फैसला किया है कि वह संग्रहालय के दरवाजें उन लोगों के लिए खोलेगा जो अपने विशेष अवसरों को मनभावन सजावट और शानदार कलाकृतियों के बीच मनाना चाहते हैं।

पूर्व रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसमें संरक्षित पुराने इंजन जिनमें गाड़ियों के शुरुआती डीजल से लेकर इलेक्ट्रिक इंजन तक शामिल हैं और इनके जरिये व्यक्ति इतिहास के उस हिस्से को आत्मसात कर सकता है।

अधिकारी ने बताया कि इनके अलावा संग्रहालय में नैरो गेज, मीटर गेज और ब्रॉड गेज के भांप से चलने वाले इंजन प्रदर्शित किए गए हैं जिनमें दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे में सेवा देने वाले इंजन, पुराने लकड़ी के बने डिब्बे, निरीक्षण सैलून, 1971 की लड़ाई के दौरान जब्त किया गया पाकिस्तान का भांप का इंजन शामिल है।

पूर्व रेलवे के प्रवक्ता एकलव्य चक्रवर्ती ने यहां ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि रेल संग्रहालय में निजी कार्यक्रम करने की अनुमति देने का फैसला अतिरिक्त आय के लिए किया गया है। सभी सामाजिक कार्यक्रम सरकार द्वारा तय कोविड-19 नियमों के अनुसार ही किए जाएंगे।’

इस संग्रहालय का उद्घाटन 2006 में हुआ था और इसमें करीब सदी पुराने चित्र, टिकटों का संग्रह, समय बताने वाली मशीन और पूर्वी क्षेत्र में रेलवे प्रणाली के विकास की जानकारी देने वाली ऐतिहासिक घटनाओं की तस्वीरों का भी संग्रह है।

पूर्व रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस संग्रहालय में बहुत कम लोग आ रहे हैं। पहले यह बहुत लोकप्रिय स्थान था, खासतौर पर बच्चों में ।

उन्होंने कहा, ‘‘हावड़ा स्थित संग्रहालय का परिचालन और रख-रखाव की जिम्मेदारी निजी कंपनी को दी गई है जो अनुमति लेने के बाद सभागार और बाहर खुले स्थान को पारिवारिक कार्यक्रम और सामाजिक समागम के लिए देगी।

हालांकि, संग्रहालय के परिचालन और रखरखाव की जिम्मेदारी निजी हाथों में देने और परिसर को निजी समारोह के लिए किराए पर देने के फैसले का पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने विरोध किया है।

पूर्व रेलवे के फैसले पर सवाल उठाते हुए राज्य के सहकारी मंत्री अरुप रॉय ने कहा, ‘‘यह सच नहीं हो सकता कि रेलवे ने वित्तीय समस्या के चलते संग्रहालय को निजी कार्यक्रम के लिए किराए पर दिया है जिसमें देश की विरासत से जुड़े दुर्लभ सामान है।

पश्चिम बंगाल के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं लोकसभा सदस्य दिलीप घोष ने फैसले का बचाव करते हुए कहा कि आय के वैकल्पिक स्रोत तलाशने के लिए रेलवे की प्रशंसा की जानी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIND vs SA 5th T20I: भारत ने 3-1 से जीती T20I सीरीज़, आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका को 30 रन से हराया, वरुण चक्रवर्ती ने झटके 4 विकेट

भारतचुनाव वाले तमिलनाडु में SIR के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से 97 लाख नाम हटा गए

बॉलीवुड चुस्कीBetting App Case: सट्टेबाजी ऐप मामले में उरावशी रौतेला, युवराज सिंह, सोनू सूद पर ईडी की कार्रवाई

क्रिकेट4,4,4,4,4,4,4,4,4,4,6 तिलक वर्मा की 73 रनों की शानदार पारी, पांचवा टी20 मैच

भारतGujarat: एसआईआर के बाद गुजरात की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, 73.7 लाख वोटर्स के नाम हटाए गए

भारत अधिक खबरें

भारतबृहन्मुंबई महानगरपालिका 2026ः सभी 227 सीट पर चुनाव, 21 उम्मीदवारों की पहली सूची, देखिए पूरी सूची

भारतWeather Report 20 December: मौसम विभाग ने इन राज्यों में घने कोहरे के लिए रेड और येलो अलर्ट जारी किया

भारतहरियाणा सरकार पर जनता का नॉन-स्टॉप भरोसा, मुख्यमंत्री

भारतमध्य प्रदेश: '2047 तक प्रदेश की इकोनॉमी 2.5 ट्रिलियन डॉलर होगी', मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विधानसभा के विशेष सत्र को किया संबोधित

भारतBMC छोड़ सभी निकायों में सीट बंटवारा पूरा?, राज और उद्धव ठाकरे में गठजोड़, ऐलान 20-25 दिसंबर के बीच