कोलकातावासियों ने दुर्गापूजा को ‘सांस्कृतिक विरासत’ के दर्जे के लिए यूनेस्को को धन्यवाद दिया

By भाषा | Updated: December 22, 2021 20:51 IST2021-12-22T20:51:47+5:302021-12-22T20:51:47+5:30

Kolkatans thank UNESCO for granting Durga Puja 'cultural heritage' status | कोलकातावासियों ने दुर्गापूजा को ‘सांस्कृतिक विरासत’ के दर्जे के लिए यूनेस्को को धन्यवाद दिया

कोलकातावासियों ने दुर्गापूजा को ‘सांस्कृतिक विरासत’ के दर्जे के लिए यूनेस्को को धन्यवाद दिया

कोलकाता, 22 दिसंबर कोलकाता के दुर्गापूजा उत्सव को ‘अमूर्त सांस्कृतिक विरासत’ घोषित करने पर यहां के निवासियों ने बुधवार को विशाल रैली कर यूनेस्को को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस रैली में दूर्गा पूजा आयोजक से कलाकार तक, जनप्रतिनिधियों से लेकर आम लोगों तक, ने हिस्सा लिया। यह करीब दो किलोमीटर लंबी रंगारंग रैली शहर के केंद्र डोरिना स्थित ललित कला अकादमी से शुरू हुई। रैली में शामिल हुए लोगों ने हाथों में तख्तियां ली हुई थी जिनपर लिखा था, ‘‘धन्यवाद यूनेस्को’। इस दौरान बंगाल में दूर्गा पूजा के अभिन्न अंग माने जाने वाले ‘ढाक’ की भी आवाज सुनाई दे रही थी।

रासबिहारी से विधायक और दुर्गोत्सव के सदस्य देबाशीश कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया,‘‘हम यहां पश्चिम बंगाल की आत्मा दुर्गा पूजा को यूनेस्को की ओर से दिए गए सम्मान का जश्न मनाने के लिए एकत्र हुए हैं। इस त्योहार को विश्वस्तर पर प्रोत्साहित करने की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल को यह मान्यता है।’’

मूर्तिकार सनातन डिंडा ने कहा, ‘‘इस शानदार खबर (यूनेस्को की मान्यता) को सुनकर मैं अपने खुशी के आंसू को रोक नहीं पाया।’’

रैली में सैकड़ों की संख्या में ढाकियों (विशेष ढाक बजाने वाले) के अलावा पुरुलिया के छाउ नृत्य करने वालों की टोली भी शामिल हुई। रैली में महिलाएं पारंपरिक सफेद रंग की लाल किनारी वाली साड़ी पहने नजर आईं।

गौरतलब है कि 15 दिसंबर को यूनेस्को ने कोलकाता के दुर्गा पूजा उत्सव को ‘ अमूर्त सांस्कृतिक विरासत’ का दर्जा दिया था। इस कदम की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रशंसा की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kolkatans thank UNESCO for granting Durga Puja 'cultural heritage' status

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे