लाइव न्यूज़ :

जानिए क्या है कावेरी जल विवाद, जिसके लिए एक बार फिर से आमने-सामने हैं तमिलनाडु और कर्नाटक सरकार

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: August 21, 2023 18:45 IST

कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच एक बार फिर कावेरी नदी के पानी के बंटवारे को लेकर जारी लड़ाई आजादी से भी पहले की है। अब एक बार फिर ये मामला शीर्ष अदालत में है। तमिलनाडु की मांग है कि 24 हजार क्यूसेक पानी कर्नाटक द्वारा तुरंत छोड़ा जाए।

Open in App
ठळक मुद्देकावेरी जल विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाईसुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के लिए एक पीठ गठित करने पर सहमति व्यक्त कीतमिलनाडु सरकार की याचिका पर चीफ जस्टिस ने कही पीठ गठित की बात

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कावेरी जल विवाद को लेकर तमिलनाडु सरकार की याचिका पर  सुनवाई के लिए एक पीठ गठित करने पर सहमति व्यक्त की। तमिलनाडु ने याचिका में कहा है कि कर्नाटक सरकार को तमिलनाडु की महत्वपूर्ण मांगों को पूरा करने के लिए 14 अगस्त, 2023 से अपने जलाशयों से 24000 क्यूसेक पानी तुरंत छोड़ने का निर्देश दिया जाए।

सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ के समक्ष वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने तमिलनाडु का याचिका का उल्लेख किया। रोहतगी ने अदालत से कावेरी जल विवाद मामले में अपनी याचिका सूचीबद्ध करने का आग्रह करते हुए कहा कि डेल्टा जिलों में खड़ी फसलों को तत्काल पानी की जरूरत है। रोहतगी के अनुरोध पर विचार करते हुए पीठ ने एक पीठ गठित करने पर सहमति जताई।

तमिलनाडु सरकार ने अपनी याचिका में तर्क दिया कि कर्नाटक जल प्रबंधन प्राधिकरण (सीडब्ल्यूएमए) ने 11 अगस्त, 2023 को रोज छोड़े जाने वाले पानी को 15000 से घटाकर 10000 क्यूसेक (0.864 टीएमसी प्रति दिन) कर दिया था। ये पानी कर्नाटक द्वारा केआरएस और काबिनी जलाशयों से अगले 15 दिनों के लिए छोड़ा जाना था। 

तमिलनाडु सरकार द्वारा कर्नाटक से अपना बकाया पानी प्राप्त करने के लिए किए गए प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए याचिका में कहा गया है कि कर्नाटक शीर्ष अदालत द्वारा पारित आदेशों के अनुसार पानी छोड़ने के लिए बाध्य है। 

बता दें कि कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच एक बार फिर कावेरी नदी के पानी के बंटवारे को लेकर जारी लड़ाई आजादी से भी पहले की है। अब एक बार फिर ये मामला शीर्ष अदालत में है। तमिलनाडु की मांग है कि 24 हजार क्यूसेक पानी कर्नाटक द्वारा तुरंत छोड़ा जाए। कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कुछ दिन पहले कहा था कि राज्य की नदियों और जलाशयों में खुद के लिए पानी नहीं है। इसलिए तमिलनाडु के लिए पानी छोड़ना संभव नहीं है। इसके बाद तमिलनाडु सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई। 

बता दें कि कर्नाटक से निकलने वाली कावेरी नदी कुशालनगर, मैसूर, श्रीरंगापटना, त्रिरुचिरापल्ली, तंजावुर और मइलादुथुरई जैसे शहरों से होती हुई 750 किमी की दूरी तय करके बंगाल की खाड़ी में गिरती है। दोनों राज्यों में विवाद को देखते हुए 1990 में कावेरी जल विवाद ट्रिब्यूनल (CWDT) का गठन किया गया। फिर भी मामला नहीं सुलझा। दरअसल सारा विवाद कर्नाटक के बनाए बांध पर है क्योंकि इससे कर्नाटक के पास पानी रोकने की ताकत है। ये मामला पहले भी सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है। साल 2018 में शीर्ष अदालत ने अपने फैसले में कहा था कि कर्नाटक को हर साल 284.75 TMC पानी मिलेगा. जबकि, तमिलनाडु को सालाना 404.25 TMC पानी मिलेगा। इसके अलावा बिलिगुंडलु डैम से भी तमिलनाडु को हर साल 177.25 TMC पानी दिया जाना था। लेकिन अब तमिलनाडु सरकार का आरोप है कि कर्नाटक ऐसा नहीं कर रहा है।

टॅग्स :कावेरी नदी विवादतमिलनाडुकर्नाटकसुप्रीम कोर्ट
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

भारतSupreme Court: बांग्लादेश से गर्भवती महिला और उसके बच्चे को भारत आने की अनुमति, कोर्ट ने मानवीय आधार पर लिया फैसला

भारतKarnataka Politics: एक बार फिर ब्रेकफास्ट टेबल पर सिद्धारमैया-शिवकुमार, डिप्टी सीएम के घर पहुंचे CM सिद्धारमैया

क्राइम अलर्टपति से अलग होकर महिला छात्रावास में रह रही थी पत्नी, मिलने के बहाने से हॉस्टल गया और कहासुनी के बाद दरांती से काटा, शव के साथ सेल्फी ले व्हाट्सएप स्टेटस पर डाला, वीडियो

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील