कोच्चि, 30 जुलाई केरल के एर्णाकुलम जिले में कोठामंगलम के पास नेल्लीकुझी गांव में एक व्यक्ति ने 24 वर्षीय एक महिला की कथित तौर पर गोली मार कर हत्या कर दी और इसके बाद खुद भी जान दे दी।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि महिला एक दंत चिकित्सा महाविद्यालय में अंतिम वर्ष की छात्रा थी।
उन्होंने कहा कि वे दोनों कन्नूर जिले के रहने वाले थे और बताया जाता है कि वे दोनों एक दूसरे को जानते थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।