तिरूवनंतपुरम, एक जुलाई केरल में विपक्षी कांग्रेस के आरोप के बाद प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा है कि कोविड से होने वाली मौतों के मामलों में राज्य सरकार के पास छिपाने के लिये कुछ भी नहीं है ।
विपक्षी कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि महामारी संबंधी जटिलताओं के कारण होने वाली मौत को इसके आंकड़े में शामिल नहीं किया जा रहा है।
जॉर्ज ने संवाददादताओं को बताया कि वायरस संक्रमण के कारण होने वाली मौत की रिपोर्ट के लिये एक नयी पारदर्शी एवं विकेंद्रीकृत आनलाइन प्रणाली कार्य कर रही है। इससे एक दिन पहले उच्चतम न्यायालय ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अथॉरिटी को छह हफ्तों में दिशा निर्देश जारी करने का आदेश दिया था जिसके तहत उन लोगों के परिवारों को अनुदान मुआवजा दिया जा सके जिनकी कोविड के कारण मौत हो चुकी है।
मंत्री ने कहा कि महामारी से होने वाली मौत की रिपोर्टिंग के लिये एक नयी पारदर्शी आनलाइन प्रणाली है । जब एक कोविड मरीज की मौत होती है तो संबंधित चिकित्सक अथवा अस्पताल अधीक्षक को 24 घंटे के अंदर इसकी सूचना देनी होती है ।
उन्होंने बताया कि तब इस प्रणाली में इसकी सूचना अद्यतन की जाती है ।
मंत्री ने कहा कि केरल एक ऐसा प्रदेश है जहां 100 प्रतिशत जन्म एवं मृत्यु की रिपोर्ट की जाती है और ऐसा नहीं है कि राज्य इस बात को तय करता है कि किस मौत को कोविड के कारण हुयी मौतों की श्रेणी में रखा जाये ।
उन्होंने कहा कि कोई भी मौत कोविड के कारण हुयी है अथवा नहीं, इस बारे में आईसीएमआर एव डब्ल्यूएचओ के दिशा निर्देशों के अनुसार संबंधित चिकित्सक ही निर्णय कर सकते हैं ।
मंत्री ने कहा कि सरकार की ओर से इसमें कोई त्रुटि नहीं है और अगर कोई ऐसा इक्का दुक्का मामला है तो उसकी जांच की जायेगी ।
विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीसन ने कहा था कि कोविड संबंधी जटिलताओं के कारण हुयी सभी मौतों को महामारी से हुयी मौत की श्रेणी में शामिल किया जाना चाहिये ।
राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के सुधाकरन ने कहा कि कोविड के बाद हुयी बीमारी के कारण मरने वाले सभी लोगों के मामले की जांच करानी चाहिये ।
उन्होंने दावा किया कि राज्य सरकार के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 13,235 लोगों की मौत संक्रमण के कारण हुयी है जबकि इससे मरने वाले लोगों की संख्या 25 हजार तक हो सकती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।