वायनाड दौरे पर गए राहुल गांधी को एक शख्स ने अपनी तरफ खींचकर कर लिया किस!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 28, 2019 14:06 IST2019-08-28T14:06:34+5:302019-08-28T14:06:34+5:30

बुधवार को वायनाड दौरे पर गए राहुल गांधी को एक शख्स ने अपनी तरफ खींचकर किस कर लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Kerala: A man kisses Congress MP Rahul Gandhi during his visit to Wayanad | वायनाड दौरे पर गए राहुल गांधी को एक शख्स ने अपनी तरफ खींचकर कर लिया किस!

वायनाड दौरे पर गए राहुल गांधी को एक शख्स ने अपनी तरफ खींचकर कर लिया किस!

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को एक शख्स ने किस कर लिया। बुधवार को वायनाड दौरे पर राहुल गांधी अपनी गाड़ी पर बैठकर आम लोगों से मिल रहे थे। उसी वक्त एक व्यक्ति आया। राहुल गांधी ने उससे हाथ मिलाया। इसके बाद उस शख्स ने राहुल गांधी को अपनी तरफ खींचकर किस कर लिया। राहुल की सुरक्षा में तैनात जवानों ने फौरन उस वक्त की खींचकर दूर किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस माह दूसरी बार अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में राहत शिविरों का दौरा किया। इस क्षेत्र में वर्षा एवं भूस्खलन के कारण बड़े स्तर पर तबाही हुई है। चार दिनों के दौरे पर यहां आये गांधी ने चुनगाम और वलाड के शिविरों में लोगों को राहत सामग्री वितरित की और उनकी परेशानियों को सुना।

कांग्रेस सांसद 29 एवं 30 अगस्त को कोझिकोड एवं मल्लापुर विधानसभा क्षेत्रों में राहत शिविरों का दौरा करेंगे। दोनो विधानसभा क्षेत्र वायनाड संसदीय क्षेत्र के तहत आते हैं। गांधी इस माह के शुरू में भी अपने संसदीय क्षेत्र में आये थे। वायनाड एवं मल्लापुरम जिले में भारी वर्षा एवं बाढ़ के कारण कई भूस्खलन हुए। भारी वर्षा एवं भूस्खलन के कारण करीब 125 लोगों की जान गयी। मल्लापुरम में वर्षा जनित घटनाओं में 60 लोगों की जानें गयी जबकि पड़ोसी वायनाड जिले में 14 लोगों की मौत हुई।

Web Title: Kerala: A man kisses Congress MP Rahul Gandhi during his visit to Wayanad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे