लाइव न्यूज़ :

गुजरात: केजरीवाल ने हर बच्चे को 'मुफ्त' और अच्छी शिक्षा देने का चुनावी वादा किया, निजी स्कूलों की मनमर्जी भी रोकेंगे

By शिवेंद्र राय | Updated: August 16, 2022 17:52 IST

आम आदमी पार्टी ने गुजरात के लिए छठवीं चुनावी गारंटी की घोषणा कर दी है। अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि गुजरात में पैदा होने वाले हर बच्चे को मुफ्त और अच्छी शिक्षा की गारंटी मिलेगी। सरकारी स्कूलों को शानदार बनाया जाएगा और बड़े स्तर पर नए सरकारी स्कूल खोले जाएंगे।

Open in App
ठळक मुद्देगुजरात के सारे प्राइवेट स्कूलों का ऑडिट कराया जाएगा- केजरीवालस्कूलों को नाजायज फीस बढ़ाने की इजाजत नहीं दी जाएगी- केजरीवालअनियमित शिक्षकों को नियमित किया जाएगा- केजरीवाल

भुज: आगामी गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। प्रदेश में दशकों से चली आ रही भाजपा की बादशाहत को खत्म करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार राज्य के अलग-अलग हिस्सों के दौरे कर रहे हैं। इसी क्रम में अरविंद केजरीवाल भुज पहुंचे और कहा कि आज हमने गुजरात में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार की गारंटी दी है। सरकारी स्कूलों की स्थिति ठीक नहीं है। हम अच्छी और मुफ्त शिक्षा देंगे। हम सबसे अच्छे सरकारी स्कूल बनाएंगे और अस्थायी शिक्षकों को स्थायी करेंगे।

अपने भाषण में आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल ने सरकार बनने के बाद दी जाने वाली गारंटियों की घोषणा की। केजरीवाल ने हर बच्चे को मुफ्त में गुणवत्तायुक्त शिक्षा, दिल्ली की तरह गुजरात में भी शानदार स्कूल, प्राइवेट स्कूलों का ऑडिट और ज्यादा वसूली पर फीस वापस, अनियमित शिक्षकों को नियमित करना,और शिक्षकों को शिक्षण के अलावा और कोई कार्य नहीं देने का वादा किया।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, "ड्रेस, विकास और पुस्तकालय शुल्क के नाम पर हर साल निजी स्कूल फीस बढ़ाते हैं और सरकार कुछ नहीं करती। निजी स्कूलों की गुंडागर्दी से सरकार को भी पैसा जाता है। आधे स्कूल तो इन्हीं के हैं। 70 साल में शिक्षा का बेड़ा गर्क कर दिया है।"

केजरीवाल ने आगे कहा, "गुजरात के पुलिसवालों की ग्रेड पे की मांग थी। मैंने उनका समर्थन किया तो गुजरात सरकार जागी लेकिन सिर्फ़ भत्ते में बढ़ोत्तरी का लॉलीपॉप दिया। मेरी गुजरात पुलिस से अपील है, भत्ता इनसे ले लो, आम आदमी पार्टी की सरकार बनाओ, ग्रेड पे मैं दे दूंगा। अगर हमें भारत को नंबर एक देश बनाना है तो भाषणबाजी से नहीं होगा। सबसे पहले शिक्षा को ठीक करना पड़ेगा। बिना शिक्षा को ठीक किये भारत अमीर देश नहीं बनेगा। भारत अमीर तभी बनेगा जब भारत के लोग अमीर बनेंगे।"

अरविंद केजरीवाल ने अपने भाषण में शिक्षा मुफ्त देने का वादा किया। केजरीवाल की इस घोषणा से 'रेवड़ी कल्चर' की बहस एक बार फिर जोर पकड़ सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इशारों ही इशारों में मुफ्त के चुनावी वादों के लिए केजरीवाल पर कई बार तंज कस चुके हैं। प्रधानमंत्री कह चुके हैं कि हर चीज मुफ्त में देने का वादा करने वाले इस देश के बच्चों का भविष्य खराब कर रहे हैं। सर्वोच्च न्यायालय भी मुफ्त में दी जाने वाली सुविधाओं के चुनावी वादों पर टिप्पड़ी करते हुए कह चुका है कि इससे देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान होता है।

टॅग्स :अरविंद केजरीवालआम आदमी पार्टीगुजरातनरेंद्र मोदीBJPदिल्ली
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर