केजरीवाल सरकार दिल्ली में पानी के 500 एटीएम लगाएगी, हर नागरिक को मिलेगा एक कार्ड, प्रतिदिन मिलेगा 20 लीटर पानी

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: July 24, 2023 07:15 PM2023-07-24T19:15:45+5:302023-07-24T19:17:03+5:30

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने योजना की जानकारी देते हुए कहा, "इन एटीएम के जरिए राष्ट्रीय राजधानी के नागरिकों को आरओ शोधित स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। पहले चरण में कुल 500 एटीएम लगाने की योजना है। ये एटीएम उन झुग्गी-बस्ती वाले क्षेत्रों में लगाए जाएंगे, जहां पानी की पाइप लाइन नहीं है।"

Kejriwal government will set up 500 water ATMs in the capital every citizen will get a card | केजरीवाल सरकार दिल्ली में पानी के 500 एटीएम लगाएगी, हर नागरिक को मिलेगा एक कार्ड, प्रतिदिन मिलेगा 20 लीटर पानी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली सरकार राजधानी में पानी के 500 एटीएम लगाएगीआरओ शोधित स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाएगाएटीएम उन झुग्गी-बस्ती वाले क्षेत्रों में लगाए जाएंगे, जहां पानी की पाइप लाइन नहीं है

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में पेयजल की समस्या का जल्द से जल्द निदान करने की बात कही है। केजरीवाल ने सोमवार, 24 जुलाई को घोषणा की कि राष्ट्रीय राजधानी में पानी के 500 एटीएम लगाए जाएंगे। इसके माध्यम से दिल्ली के हर नागरिक को 20 लीटर शुद्ध जल वितरित किया जाएगा।  

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने योजना की जानकारी देते हुए कहा, "इन एटीएम के जरिए राष्ट्रीय राजधानी के नागरिकों को आरओ शोधित स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। पहले चरण में कुल 500 एटीएम लगाने की योजना है। ये एटीएम उन झुग्गी-बस्ती वाले क्षेत्रों में लगाए जाएंगे, जहां पानी की पाइप लाइन नहीं है।"

सीएम केजरीवाल ने कहा, "हम जानते हैं कि अमीर लोग अपने घरों में आरओ लगाते हैं लेकिन गरीब लोग अब भी वही पानी पी रहे हैं। स्वच्छ पेयजल वाले ये एटीएम झुग्गियों और अन्य घनी आबादी वाले इलाकों के पास लगाए जाएंगे जहां पाइपलाइन नहीं बिछाई जा सकती है। ट्यूबवेल के पानी को आरओ संयंत्र में शोधित कर एटीएम के जरिए लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा। हर व्यक्ति को एक कार्ड दिया जाएगा। इसके जरिए वह एटीएम से प्रतिदिन 20 लीटर पानी ले सकेगा।" 

बता दें कि पेयजल के लिए दिल्ली पूरी तरह से ट्रीट किए गए पानी पर निर्भर है। यमुना के पानी को पहले विभिन्न संयत्रों में शोधित किया जाता है फिर पीने के पाइपलाइन से सप्लाई किया जाता है। हाल ही में दिल्ली में आई बाढ़ में  वजीराबाद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद हो गया था जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि इसे जल्द ही शुरु कर दिया गया और अब ये अपनी पूरी क्षमता से काम कर रहा है। वजीराबाद वाटर प्लांट की 134 एमजीडी (10 लाख गैलन प्रतिदिन) शोधित जल उत्पादित करने की क्षमता है।

हालांकि राजधानी दिल्ली में कई झुग्गी बस्तियां ऐसी हैं जो कानून वैध नहीं हैं। ऐसे में यहां किसी भी सरकारी योजना के अंतर्गत पेयजल पाइपलाइन के माध्यम से नहीं पहुंच पाता। इन क्षेत्रों में पानी टैंकरों से पहुंचाया जाता है। अब केजरीवाल की नई योजना से इन झुग्गी क्षेत्रों के लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।

Web Title: Kejriwal government will set up 500 water ATMs in the capital every citizen will get a card

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे