लाइव न्यूज़ :

कश्मीर पुलिस ने कहा, 'मकान मालिकों को साबित करना होगा कि आतंकियों ने घर का जबरी इस्तेमाल किया नहीं तो होगी कुर्की की कार्रवाई'

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: March 26, 2022 20:00 IST

जम्मू कश्मीर पुलिस ने शनिवार को कहा कि पुलिस केवल उन घरों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई करेगी जिनके मकान मालिकों ने जानबूझकर आतंकियों को अपने घर में पनाह दी और आतंकियों को अपने घरों में ठहराने पर उन पर कोई दबाव नहीं था।

Open in App
ठळक मुद्देकश्मीर में अक्सर आतंकी आम लोगों के घरों से सुरक्षाबलों पर हमले करते हैं कश्मीर पुलिस नागरिक के उन घरों को कुर्क कर लेगी, जिनमें आतंकियों को पनाह दिया जाता हैआतंकियों द्वारा दबाव दिये जाने की बात को साबित करने की जिम्मेदारी अब मकान मालिक की होगी

जम्मू: कश्मीर पुलिस के उस बयान के बाद कश्मीर में बवाल मचा हुआ है जिसमें कहा गया है कि जिन घरों या अन्य इमारतों का इस्तेमाल आतंकी हमलों या आतंकियों को शरण देने या आतंकी गतिविधियों को चलाने के लिए होगा, उन्हें कुर्क कर लिया जाएगा।

इस मामले में स्पष्टीकरण जारी करते हुए अब कश्मीर पुलिस ने कहा है कि उन्हीं संपत्तियों को कुर्क किया जाएगा, जिनमें मकान मालिक यह साबित करने में असफल रहेंगे कि उनके घर का आतंकियों ने जबरी इस्तेमाल नहीं किया गया था।

जम्मू कश्मीर पुलिस ने शनिवार को स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई केवल उन मकान मालिकों के खिलाफ होगी, जिन्होंने आतंकियों को जानबूझकर शरण दी हो और जिन पर ऐसा करने का कोई दबाव नहीं हो।

इसके साथ ही पुलिस ने कहा कि किसी प्रकार का दबाव होने की बात को साबित करने की जिम्मेदारी मकान मालिक की होगी। देखा जाए तो कश्मीर की स्थिति यह है कि आतंकी लोगों के घरों में जबरदस्ती शरण लेते हुए कई बार सुरक्षाबलों पर हमले करते हैं और फिर जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबल उन घरों को नेस्तनाबूत कर देते हैं।

ऐसे में अपने घर को मिट्टी में मिलते हुए देखकर दुखी होने वाले मकान मालिकों के लिए यह साबित कर पाना शायद मुश्किल होगा कि आतंकियों द्वारा उनके घर का इस्तेमाल जबरदस्ती हुआ था।

दरअसल आतंकियों के साथ-साथ उनके समर्थकों पर शिकंजा कसने के लिए कश्मीर पुलिस ने अपना रवैया सख्त किया हुआ है। प्रशासन ने आतंकियों की मदद करने वाले इन लोगों पर कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ इनकी संपत्ति भी अटैच करने का भी फैसला लिया था।

जानकारी के मुताबिक कश्मीर पुलिस द्वारा इस पर कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। पिछले कुछ महीनों में पुलिस ने कश्मीर घाटी में जिन ओवर ग्राउंड वर्करों या आतंकी मामलों से जुड़े दूसरे लोगों को गिरफ्तार किया है, उनकी संपत्ति अटैच करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

आतंकियों के शरणदाताओं और ओवरग्राउंड वर्करों की नकेल कसते हुए प्रदेश प्रशासन ने अब गैर कानूनी गतिविधियों की रोकथाम अधिनियम के तहत उनकी संपत्ति को अटैच करने का फैसला किया है।

मामले में श्रीनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राकेश बलवाल ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि आतंकवाद के मकसद से इस्तेमाल की गई संपत्तियों को कुर्क किए जाने की कार्रवाई शुरुआत करने को लेकर श्रीनगर पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के बारे में कुछ लोगों ने गलत सूचनाएं एवं अफवाह फैलाई है।

उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट किया जाता है कि श्रीनगर पुलिस आतंकियों को जानबूझकर पनाह देने और किसी दबाव के कारण ऐसा करने के बीच के अंतर से भली भांति परिचित है। एसएसपी ने कहा कि केवल उन संपत्तियों की कुर्की की जा रही है, जहां यह साबित हो गया है कि मकान मालिक या उस घर में रहने वाले सदस्यों ने जानबूझकर कई दिनों तक आतंकियों को पनाह दी हो और यह काम किसी भी प्रकार के दबाव में नहीं किया गया हो।

इसके साथ ही श्रीनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राकेश बलवाल ने यह भी कहा कि हमेशा हर मामले में पुलिस की जांच प्रक्रिया के उन्नत चरण पर होने के बाद ही कुर्की की प्रक्रिया की जाती है।

टॅग्स :जम्मू कश्मीरआतंकवादीआतंकी हमलाPolice
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

पूजा पाठVaishno Devi Temple: मां वैष्णो देवी की यात्रा में गिरावट, पिछले साल के मुकाबले श्रद्धालुओं की संख्या घटी

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक