कर्नाटक चुनाव परिणाम 2018: अब तक का सबसे बड़ा बयान, JD(S) के कुमारस्वामी ने कहा - 40 सीट मिली तो किसी को समर्थन नहीं

By पल्लवी कुमारी | Published: May 15, 2018 09:41 AM2018-05-15T09:41:45+5:302018-05-15T09:53:54+5:30

Karnataka Assembly Election Result 2018: कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है। कर्नाटक की कुल 224 विधानसभा सीटों में से 222 पर 12 मई को चुनाव कराए गए थे।

karnataka result 2018: JD(S) make kingmaker, HD Kumaraswamy leading said 40 seats, no support | कर्नाटक चुनाव परिणाम 2018: अब तक का सबसे बड़ा बयान, JD(S) के कुमारस्वामी ने कहा - 40 सीट मिली तो किसी को समर्थन नहीं

HD Kumaraswamy Statement: कर्नाटक चुनाव परिणाम 2018| Karnataka Assembly Election Result 2018

बेंगलुरु, 15 मई: कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है। कर्नाटक की कुल 224 विधानसभा सीटों में से 222 पर 12 मई को चुनाव कराए गए थे। जाता रूझानों के मुताबिक कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर जारी है। लेकिन किंगमेकर की भूमिका जेडीएस निभाएगा। 

Karnataka Result 2018 LIVE: Karnataka Result 2018 LIVE: पोस्टल बैलट की गिनती शुरू, उसके बाद खुलेंगी मतपेटियाँ, 38 केंद्रों पर चल रही काउंटिंग

कर्नाटक में ये कयासबाजी चल रही है कि सरकार कौन बनाएगा? किसी को स्पष्ट बहुमत मिलेगा या त्रिशंकु विधानसभा होगी। ऐसे में जेडीएस की भूमिका क्या होगी? चुनाव के नतीजे आने से पहले ही जेडीएस के नेता एचडी कुमार स्वामी सिंगापुर से वापस लौट आए हैं। दक्षिण कर्नाटक में जेडीएस को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है। यहां 51 सीटों में 17 पर जेडीएस के प्रत्‍याशी आगे चल रहे हैं। बेंगलुरु क्षेत्र की 36 सीटों पर बीजेपी, जेडीएस और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्‍कर दिखाई दे रही है।

जेडीएस के प्रदेश अध्यक्ष और दिग्गज नेता एचडी कुमारस्वामी चन्नापटना सीट से आगे चल रहे हैं। वह रामनगरम सीट से भी बढ़त बनाए हुए हैं। कुमारस्वामी दो सीटों से चुनावी समर में उतरे थे। कनकपुरा सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता डीके शिवकुमार ने बढ़त बना रखी है।


कुमार स्वामी ने ताजा बयानों में कहा है, अगर उन्हें 40 सीट या 40 से ज्यादा सीटें मिली तो वह किसी को समर्थन नहीं देंगे और अगर उन्हें 36 के आस-पास सीट मिले तो, वह मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारी करेंगे। हालांकि उन्होंने यह बिल्कुल भी स्पष्ट नहीं किया है कि वह किसके साथ हाथ मिलाएंगे। 

चुनाव आयोग के अनुसार 58 सीटों पर बीजेपी, 27 सीटों पर कांग्रेस, 24 सीटों पर जेडीएस आगे चल रहे हैं। कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 के नतीजे आज जारी हो रहे हैं। आज 222 विधानसभा सीटों पर करीब 40 छोटी-बड़ी पा‌र्टियों के 2600 उम्मीदवारों के हार-जीत का फैसला हो रहा है। हालांकि असल मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), कांग्रेस और जनता दल (सेक्यूलर) के करीब 640 उम्मीदवारों में हैं। बीती 12 मई (शनिवार) को प्रदेश में 72.7 फीसदी मतदान हुए थे। मतदान बाद आए 12 प्रमुख एग्जिट पोल में 7 में बीजेपी और 5 कांग्रेस के पक्ष में रिजल्ट आने की संभावनाएं जताई गई थीं। जबकि सभी एग्जिट पोल ने जेडीएस की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया था। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

English summary :
Karnataka Assembly Election Result 2018: JD(S) make kingmaker HD Kumaraswamy's has given statement of not supporting any party if his party gets 40 seats.


Web Title: karnataka result 2018: JD(S) make kingmaker, HD Kumaraswamy leading said 40 seats, no support

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे