बेंगलुरु, 19 मईः कर्नाटक विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक दल के नेता और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने विश्वास मत पेश कर दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा, कर्नाटक की जनता ने बीजेपी को साल 2013 की 40 सीटों की तुलना में 104 सीटें तक पहुंचाई। जबकि कांग्रेस और जनता पार्टी सेक्यूलर (जेडीएस) दोनों ही की सीटें कम हुई। इससे साफ होता है कि कर्नाटक की जनता प्रदेश में बीजेपी की सरकार लाना चाहती है। विश्वास मत पेश करने के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि हालिया प्रकरण में उन्हें जिस तरह की जिम्मेदारी मिली है, उसको उन्होंने बखुबी निभाया है। यह कहते हुए उनका गला भर आया। वे काफी भावुक अंदाज में अपना भाषण पढ़ रहे हैं। उनका भाषण कमोबेश चुनावी भाषण जैसा रहा। उन्होंने साल 2008 से लेकर अब तक की अपनी राजनैतिक यात्रा की याद दिलाते हुए अपनी बात रखी। (जरूर पढ़ेंः कर्नाटक बहुमत परीक्षण: मिल गए कांग्रेस के 2 लापता विधायक, प्रतापगौड़ा पुलिस सुरक्षा में विधान सभा पहुंचाए गए)
कर्नाटक फ्लोर टेस्टः येदियुरप्पा ने पेश किया विश्वास मत, दे रहे हैं भावुक भाषण
By खबरीलाल जनार्दन | Updated: May 19, 2018 16:01 IST