कर्नाटक चुनाव के मद्देनजर भाजपा के लिए चित्रदुर्ग में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये चुनाव कर्नाटक को नंबर 1 राज्य बनाने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि ये चुनाव तय करेगा कि आने वाले 25 सालों में कर्नाटक विकास की किस ऊंचाई पर होगा।
जनसभा को संबोधित करने से पहले पीएम मोदी ने यहां के एक पारंपरिक वाद्य यंत्र पर भी उन्होंने हाथ आजमाया। मंच पर मौजूद भाजपा के नेताओं के साथ प्रधानमंत्री कर्नाटक के पारंपरिक वाद्ययंत्र (डफ के आकार का) को बजाते नजर आए। इसके बाद उन्होंने सभा को संबोधित करना शुरू किया।
पीएम मोदी ने चित्रदुर्ग में कहा कि कर्नाटक को हमें विकसित भारत का ड्राइविंग फोर्स बनाना है, ग्रोथ इंजन बनाना है और इसलिए हमारे सामने भाजपा है, भाजपा सरकार दोबारा बनाना है, डबल इंजन की सरकार दोबारा लाना है।
पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस और जेडीएस पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस-जेडीएस के कुशासन का प्रमाण है-अपर भद्रा इरिगेशन प्रोजेक्ट। इनको किसानों की चिंता नहीं थी इसलिए इस प्रोजेक्ट को नजरअंदाज किया। प्रधानमंत्री ने कहा, भाजपा की डबल इंजन सरकार ने इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का संकल्प लिया है। इसके लिए साढ़े पांच हजार करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है।