बेंगलुरु, 19 मई: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से शुरू हुआ राज्य में सत्ता का घमासान शनिवार को अपने अंजाम तक पहुंच गया। बी एस येदियुरप्पा ने बहुमत परीक्षण के पहले ही भाषण देते हुए इस्तीफा दे दिया है। कुछ ही देर में वह राज्यपाल को इस्तीफा पत्र सौंपने जा रहे हैं।कर्नाटक के 'नाटक' का अंत हो गया। बी एस येदियुरप्पा ढाई दिन के लिए सीएम बने।
- 18 मई को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई हुई और अदालत ने 19 मई को ही बहुमत साबित करने का आदेश दे दिया। इससे पहले राज्यपाल वजुभाई ने येदियुरप्पा को बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन की मोहलत दी थी। सर्वोच्च अदालत का फैसला आते ही बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर और सीएम बीएस येदियुरप्पा ने दावा किया कि वो सदन में बहुमत साबित कर देंगे। लेकिन कैसे ये अभी तक साफ नहीं हुआ है। दलबदल की आशंकाओं के बीच एक बार फिर कांग्रेस के उन दो विधायकों की चर्चा छिड़ गयी है जो 16 मई से ही "लापता" बताये जा रहे हैं।
75 साल के बीएस येदियुरप्पा बने कर्नाटक के 32वें सीएम, क्लर्क के तौर पर शुरू किया था करियर
कर्नाटक में फ्लोर टेस्ट- LIVE UPDATE -
-आज देश में कोई भी संस्था नहीं बची है जिस पर आरएसएस का प्रभाव नहीं है। राज्यपाल के पास कोई विकल्प नहीं था। अगर आप राज्यपाल बदल देंगे तो वो भी ऐसे बरताव करेगा क्योंकि आज किसी संस्था के पास ताकत नहीं बची है, केवल पीएम मोदी और आरएसएस के पास ताकत है।: राहुल गांधी
- बीजेपी देश की हर चीज पर आक्रमण कर रही है, बीजेपी मीडिया पर भी हमला कर रही है। लेकिन सौभाग्य की बात है कि कुछ पत्रकार बीजेपी से डर नहीं रहे हैं ।: राहुल गांधी
- महिलाएं, मीडिया, सुप्रीम कोर्ट और विपक्ष भी इस महसूस कर रहे हैं कि बीजेपी हर संस्था पर हमला कर रही है। यहां तक कि बीेजपी के सांसद और विधायक भी यह महसूस कर रहे हैं।: राहुल गांधी
-येदियुरप्पा राष्ट्रगान से पहले ही विधान सभा से चले गये।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सीधे तौर पर विधायकों को खरीदने की कोशिश की। प्रधानमंत्री कहते हैं कि वो भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं लेकिन वो सीधे भ्रष्टाचार में शामिल हैं। मैं कर्नाटक की जनता, एचडी देवगौड़ा और जेडीएस का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने लोकतंत्र पर आक्रमण को रोक दिया।: राहुल गांधी
- बीजेपी देश की हर चीज पर आक्रमण कर रही है, बीजेपी मीडिया पर भी हमला कर रही है: राहुल गांधी
- हमने कर्नाटक की जनता की इच्छा की रक्षा की है। हमें जब भी लगेगा कि कोई लोकतंत्र पर आक्रमण कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट पर आक्रमण कर रहा है, संस्थाओं पर आक्रमण कर रहा है वहां कांग्रेस पार्टी दिखेगी।विपक्ष मिलकर आपस में सहयोग करके बीजेपी को हराएगा।: राहुल गांधी
- प्रधानमंत्री देश से बड़ा नहीं होता, पीएम देश की कानून व्यवस्था से बड़ा नहीं होता।: राहुल गांधी
- बीजेपी ने गोवा और मणिपुर में जनादेश का असम्मान किया था।: राहुल गांधी
- भारत में पैसा ही सब कुछ नहीं बल्कि लोगों का भरोसा बड़ी चीज है।: राहुल गांधी- मैं कर्नाटक की जनता को धन्यवाद देता हूं। देवगौड़ा जी को धन्यवाद देता हूं।: राहुल गांधी- कर्नाटक की जनता ने आरएसएस और बीजेपी को दिखा दिया कि वो अपनी मर्जी से देश नहीं चला सकते।: राहुल गांधी- प्रधानमंत्री ने सीधे तौर पर कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों के खरीदफरोख्त की इजाजत दी।: राहुल गांधी
- कांग्रेस-जेडीएस के विधायकों को खरीदने के आदेश सीधे पीएम मोदी ने दिए थे: राहुल गांधी
- बीजेपी और RSS कर्नाटक में हार से सबक ले।
- बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफा देने के बाद राहुल गांधी ने शुरू की प्रेस कॉन्फ्रेंस।
-बेंगलुरुः राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने राजभवन पहुंचे बी.एस. येदियुरप्पा
- विधानसभा से येदियुरप्पा इस्तीफा देने के लिए राजभवन के लिए निकल पड़े हैं। जहां वह राजभवन में राज्यपाल को इस्तीफा देंगे।
- बी.एस. येदियुरप्पा ने दिया इस्तीफा बहुमत परीक्षण से पहले ही बी.एस. येदियुरप्पा ने इस्तीफा दे दिया।
- कर्नाटक की जनता प्रदेश में बीजेपी की सरकार लाना चाहती है।- बी.एस. येदियुरप्पा( विधान-सभा स्पीच)
- कर्नाटक की जनता ने बीजेपी को साल 2013 की 40 सीटों की तुलना में 104 सीटें तक पहुंचाई। जबकि कांग्रेस और जनता पार्टी सेक्यूलर (जेडीएस) दोनों ही की सीटें कम हुई। - बी.एस. येदियुरप्पा( विधान-सभा स्पीच)
- कर्नाटक में विश्वास मत पर वोटिंग से पहले सीएम बी.एस. येदियुरप्पा विधानसभा में स्पीच दे रहे हैं। स्पीच देते वक्त वह भावूक दिख रहे हैं।
- येदियुरप्पा ने शुरू की स्पीच
- कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, अशोक गहलोत भी मौजूद।
-मैं अपने भाई के साथ ताज वेस्ट एंड में था। मेरे संपर्क में कोई नहीं था। मुझे पता भी नहीं आनंद सिंह और प्रताप गौड़ा कौन हैं। मैं गौल्डफिंच होटल गया भी नहीं: सोमशेखर रेड्डी - कुछ ही देर में शुरू होगी सीएम बीएस येदियुरप्पा की स्पीच।
-कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी बीके हिरप्रसाद ने कहा कि हमारा एक विधायक बीजेपी के कब्जे में है
- बेंगलुरु: कांग्रेस के विधायक प्रताप गौड़ा वापस लौटे। विधानसभा में प्रताप गौड़ विधायक डीके सुरेश और दिनेश गुंडु के साथ लंच करते हुए। - मीडिया में ऐसी अफवाह फैल रही है कि येदियुरप्पा फ्लोर टेस्ट के पहले ही इस्तीफा देंगे।
-विधानसभा कार्यवाही 3.30 बजे तक स्थगित, 170 विधयाक ले चुके हैं शपथ
- सुत्रों के मुताबिक कांग्रेस+जेडीएस के छह विधायक लापात
यह भी पढ़ें- क्या अटल बिहारी वाजपेयी की राह पर चलेंगे बीएस येदियुरप्पा
- बीजेपी विधायक बीवाई विजेंद्र ने कांग्रेस विधायक की पत्नी को फोन कर उनके पति को येदियुरप्पा को वोट डालने को कहा। उन्होंने कहा कि हम आपके पति को कैबिनेट पद और 15 करोड़ रुपए देंगे: वीएस युगरप्पा, कांग्रेस नेता
यह भी पढ़ें- रेड्डी ब्रदर्स की वजह से जा चुकी है बीएस येदियुरप्पा की कुर्सी, इस बार बने संकटमोचक
-जो कहते हैं कि न खाऊंगा न खाने दूंगा उन्होंने यह क्यों नहीं कहा न खरीदूंगा न खरीदने दूंगा: कपिल सिब्बल
- इस समय सदन में 217 विधायक मौजूद है, ऐसे में अगर फ्लोर टेस्ट होता है तो बीजेपी को बहुमत साबित करने के लिए 109 विधायकों की जरूरत होगी।
-कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली का बड़ा आरोप- बीजेपी ने आनंद सिंह और प्रताप गौड़ा को किया किडनैप
- कांग्रेस के विधायक आनंद सिंह और प्रताप गौड़ा शपथ लेने के लिए अभी तक विधानसभा में नहीं आए हैं।
- सिद्धारमैया ने विधानसभा में विधायक की शपथ ली।
यह भी पढ़ें- क्या अटल बिहारी वाजपेयी की राह पर चलेंगे बीएस येदियुरप्पा
- सुप्रीम कोर्ट का फैसला केजी बोपैया बने रहेंगे प्रोटेम स्पीकर।
- राज्यपाल का पक्ष रख रहे अडिशनल सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि फ्लोर टेस्ट का लाइव ब्रॉडकास्ट किया जाएगा ताकि पारदर्शिता बनी रहे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सभी चैनलों को लाइव ब्रॉडकास्ट का एक्सेस मिलना चाहिए।
- जस्टिस बोबड़े का मत- प्रोटेम स्पीकर ही कराएं फ्लोर टेस्ट
- जस्टिस सीकरी कहा कहना- हम स्पीकर की नियुक्ति नहीं कर सकते हैं।
-जस्टिस बोबड़े कर रहे हैं सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, उन्होंने कहा- प्रोटेम स्पीकर ही कराए फ्लोर टेस्ट
- कर्नाटक विधानसभा के अंदर की तस्वीरें। आज शाम 4 बजे होना है बहुमत परीक्षण।
- कपिल सिब्बल ने sc में कहा- सबसे वरिष्ट विधायक को ही प्रोटेम स्पीकर बनाना चाहिए। केजी बोपैया का इतिहास दागदार है।
- प्रोटेम स्पीकर केजी बोपैया की नियुक्ति के खिलाफ कांग्रेस और जेडीएस की याचिका की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई।
- मुख्यमंत्री येदुरप्पा अपने विधायकों सहित पहुंचे विधान सभा
- कांग्रेस एमएलए हिल्टन होटल से विधान सौध के लिए निकले
- बीजेपी एमएलए को शंगरी-ला होटल से विधानसभा ले जाने की तैयारी शुरू
- बीजेपी एमएलए को लेकर एक बस बेंगलुरु के शंगरी-ला होटल पहुंची, कुछ ही देर में होगी मीटिंग शुरू। इसके बाद सभी एमएलए असेम्बली ले जाये जायेंगे
- हिल्टन होटल, बेंगलुरु में कांग्रेस लीडर्स की चल रही है मीटिंग
- सिद्धारमैया पहुंचे विधान सौध
- विधानसभा के बाहर भारी सुरक्षा. बेंगलुरु के दो होटलों में कांग्रेस व बीजेपी लीडर्स की मीटिंग शुरू
- दिल्ली: प्रोटेम स्पीकर के जी बोपैया के खिलाफ दायर कांग्रेस - जेडीएस की याचिका की सुनवाई के लिए कांग्रेस के वकील अभिषेक मनु सिंघवी निकले सुप्रीम कोर्ट
- रामालिंगा रेड्डी ने कांग्रेस एमएलए आनंद सिंह के लिए बोला - वो चाहे हमारे साथ ना हों लेकिन हमारे लीडर्स के संपर्क में हैं. उनको आज विधान सौध आना होगा। वो ज़रूर हमारे ही पक्ष में वोट करेंगे। वो लौट कर आयेंगे।
- प्रोटेम स्पीकर के जी बोपैया बेंगलुरु में विधान सभा पहुंचे
-पार्टी मीटिंग के लिए शांगरी-ला होटल पहुंचे बीएस येदियुरप्पा।
- 100 प्रतिशत हम सरकार बनाएंगे, मैं कर्नाटक की जनता का वादा पूरा करूंगा- बीएस येदियुरप्पा
- कांग्रेस - जेडीएस के 12 विधायक बीजेपी के संपर्क में - बीजेपी सूत्र- कर्नाटक सरकार को लेकर मुंबई में Rs 5000 करोड़ का लगा सट्टा
- बहुमत परीक्षण से पहले कर्नाटक के मंगलौर में ऐहतियातन धारा 144 लगा दी गई है। - कर्नाटक विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी 11 बजे से
- आज होनेवाले बहुमत परीक्षण के मद्देनजर हैदराबाद से कांग्रेस विधायकों को लेकर बेंगलुरु पहुंची बस।
सुप्रीम कोर्ट ने बीएस येदियुरप्पा को शनिवार (19 मई) शाम चार बजे विधान सभा में बहुमत साबित करने के लिए कहा है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बीजेपी के लिए झटका माना जा रहा है। कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला ने 16 मई की रात को येदियुरप्पा को बीजेपी विधायक दल के नेता के तौर पर सरकार बनाने का निमंत्रण दिया। कांग्रेस रातोंरात इस मसले को सुप्रीम कोर्ट लेकर गयी। 17 मई की सुबह नौ बजे येदियुरप्पा ने बगैर किसी मंत्रिमंडल के अकेले सीएम पद की शपथ ले ली।
विधान सभा का मौजूदा अंकगणित
कर्नाटक की 224 विधान सभा सीटों में से 222 विधान सभा सीटों के लिए 12 मई को चुनाव हुए थे। 15 मई को आए परिणाम में बीजेपी को 104 सीटें, कांग्रेस को 78 सीटें और जेडीएस गठबंधन को 38 सीटें मिलीं। एक सीट केपी जनता पार्टी ने और एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार ने जीती। राज्य की दो विधान सभा सीटों जय नगर और आरआर नगर पर चुनाव टाल दिये गये थे। इन दोनों सीटों के लिए चुनाव 28 मई को होंगे। नतीजे 31 मई को आएंगे। कर्नाटक विधान सभा में एक सीट एंग्लो-इंडियन के लिए आरक्षित है। इस सीट के लिए विधायक को राज्यपाल मनोनीत करते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में एंग्लो-इंडियन सीट पर विधायक को मनोनीत करने पर रोक लगा दी है। इस तरह 19 मई को होने वाले बहुमत परीक्षण में कुल 222 विधायकों के मौजूद रहने की उम्मीद है। बहुमत प्रस्ताव में विजय हासिल करने के लिए बीजेपी को 111 विधायकों के समर्थन की जरूरत होगी।