लाइव न्यूज़ :

Karhal Assembly Seat 2024: करहल सीट से उपचुनाव लड़ेंगे लालू यादव के दामाद तेज प्रताप, शिवपाल हो सकते हैं नेता प्रतिपक्ष, जानें अखिलेश प्लान

By राजेंद्र कुमार | Updated: June 12, 2024 17:15 IST

Karhal Assembly Seat 2024: तेज प्रताप सिंह मैनपुरी सीट से सांसद भी रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष पद के लिए शिवपाल यादव के नाम की चर्चा है.

Open in App
ठळक मुद्देफैजाबाद सीट से चुनाव जीते अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया.  केंद्र की राजनीति में अधिक सक्रिय होकर पार्टी का राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार करने में जुटेंगे. केंद्र की राजनीति में सपा मुखिया अखिलेश यादव की भूमिका, चमक और पूछ तीनों बढ़ गई है.

Karhal Assembly Seat 2024: लोकसभा चुनाव के दौरान सूबे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को करारी शिकस्त देने वाले समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने बुधवार को करहल विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया. इस साथ ही अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद से भी इस्तीफा दे दिया है. अब करहल विधानसभा पर उपचुनाव कराया जाएगा. सपा नेताओं में चर्चा है कि करहल विधानसभा सीट से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दामाद और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के पोते तेज प्रताप सिंह यादव को उम्मीदवार बनाया जा सकता है. तेज प्रताप सिंह मैनपुरी सीट से सांसद भी रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष पद के लिए शिवपाल यादव के नाम की चर्चा है. बुधवार को ही फैजाबाद सीट से चुनाव जीते अवधेश प्रसाद ने भी मिल्कीपुर विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया.  

केंद्र की राजनीति में सक्रिय होंगे

कन्नौज सीट से जीत हासिल करने वाले अखिलेश यादव के बारे में पार्टी में यह कहा जा रहा है कि अब वह केंद्र की राजनीति में अधिक सक्रिय होकर पार्टी का राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार करने में जुटेंगे. टीम अखिलेश के सदस्य उदयवीर के अनुसार लोकसभा में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी होने के चलते केंद्र की राजनीति में सपा मुखिया अखिलेश यादव की भूमिका, चमक और पूछ तीनों बढ़ गई है.

इसलिए पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव केंद्र की राजनीति के जरिए अब दूसरे राज्यों में भी अपनी दखल बढ़ाने की मुहिम में जुटेंगे. यहीं नहीं संविधान, आरक्षण, अग्निवीर तथा जातीय जनगणना के जिन मुद्दों को चुनाव में उठाकर सपा ने यूपी में जीत हासिल की उस राष्ट्रीय स्तर पर उठाते हुए पार्टी के आधार को व्यापक किया जाएगा.

यहीं नहीं इन मुद्दों को देश की संसद में उठाकर अखिलेश यादव दिल्ली से लखनऊ तक दबाव बनाते हुए यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव की जमीन भी तैयार करेंगे. इसी सोच के तहत अखिलेश यादव ने विधानसभा की जगह देश संसद में पार्टी की अगुवाई का फैसला लिया है. अब वह दिल्ली से केंद्र की राजनीति को साधते हुए यूपी में पार्टी का आधार मजबूत करेंगे, ताकि विधानसभा चुनाव में सपा 300 पार का लक्ष्य हासिल कर यूपी की सत्ता से भाजपा और योगी सरकार को बेदखल कर सके.

इन दो नेताओं ने भी विधायकी छोड़ी

सपा मुखिया अखिलेश यादव की ही तरह फैजाबाद सीट से सपा सांसद चुने गए अवधेश प्रसाद और अंबेडकरनगर सीट से सपा के सांसद बने लालजी वर्मा ने भी विधानसभा की सदस्‍यता से इस्‍तीफा दे दिया है. अवधेश प्रसाद मिल्कीपुर विधानसभा से सपा विधायक थे. इस सीट से वह नौ बार विधायक चुने गए.

इसी प्रकार अंबेडकर नगर की कटेहरी विधानसभा सीट से विधायक रहे लाल जी वर्मा ने भी इस सीट से इस्तीफा दे दिया है. विधान सभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे का कहना है अखिलेश यादव, अवधेश प्रसाद और लाल जी वर्मा का इस्तीफा प्राप्त हो गया है. शीघ्र ही उन्हें स्वीकार करने की प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी. 

टॅग्स :लोकसभा चुनाव परिणाम 2024अखिलेश यादवसमाजवादी पार्टीशिवपाल यादवलालू प्रसाद यादव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतRJD के लिए जैसे गाने बने, वैसे गाने मत बना देना?, आखिर क्यों सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कलाकार साथियों से अपील की, वीडियो

भारतसरकारी बंगला 10 सर्कुलर रोड खाली कर नए बंगले 39 हार्डिंग रोड नहीं जाएंगे?, महुआ बाग स्थित अपने नवनिर्मित मकान में शिफ्ट होंगे लालू यादव

भारतमीडिया से दूर तेजस्वी यादव?, 15 दिनों से सवाल जवाब देने से कन्नी काट रहे राजद विधायक

भारतराजद गठबंधन की वजह से बिहार हारे, कांग्रेस प्रत्याशियों ने आलाकमान को दी रिपोर्ट, RJD अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल बोले-6 जीते गए नहीं तो खाता भी...?

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई