लाइव न्यूज़ :

कपिल सिब्बल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर साधा निशाना, बोले- उनके पास रेल के अलावा आईटी मंत्राल भी है, कैसे संभाल पाएंगे"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: June 4, 2023 12:55 IST

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने भी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर सवाल उठाते हुए उन्हें पास रेल के अतिरिक्त आईटी मंत्रालय होने को लेकर सवाल खड़ा किया है।

Open in App
ठळक मुद्देकपिल सिब्बल ने ओडिशा रेल हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को घेरा उन्होंने कहा कि अश्विनी वैष्णव, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स और रेल मंत्री भी हैं, कैसे संभाल पाएंगे मंत्रालय कपिल सिबब्ल ने मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि अब कोई रेल बजट भी नहीं है

दिल्ली: ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर अब विपक्षी दल सीधे-सीधे केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को घेरना शुरू कर दिया है। घटना को लेकर सरकार को घेरने की शुरूआत शनिवार शाम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की थी। जब उन्होंने रेल मंत्री वैष्णव की मौजूदगी में आशंका व्यक्त की थी कि मरने वालों संख्या में इजाफा हो सकता है। इसी को लेकर मंत्री वैष्णव ने आपत्ति जताई और उन्हें मृतकों के आधिकारिक आंकड़ों को कोट किया।

लेकिन इस हादसे को लेकर विपक्ष लगातार सरकार और रेल मंत्रालय से जवाबदेही स्पष्ट करने की मांग कर रहा है। इसी क्रम में राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने भी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर सवाल उठाते हुए उन्हें पास रेल के अतिरिक्त आईटी मंत्रालय होने को लेकर सवाल खड़ा किया है और मोदी सरकार द्वारा रेल बजट खत्म किये जाने को लेकर भी तंज कसा है।

देश के वरिष्ठ वकीलों में शुमार कपिल सिब्बल ने ट्वीट करके कहा, "अश्विनी वैष्णव, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स और रेल मंत्री भी हैं। अब कोई रेल बजट नहीं। अब कोई जवाबदेही नहीं है। एक मंत्री इतने बड़े मंत्रालयों से नहीं संभाल सकता है। बुलेट ट्रेन। वंदे भारत। असाधारण की सेवा करो, साधारण को नीचा दिखाओ! यही है आपदा का नुस्खा!"

उन्होंने साल 2017 से 2020 के बीच में हुए रेल दुर्घटना का आंकड़ा पेश करते हुए कहा, "साल 2017-2018 में पटरी से उतरी कुल 257 ट्रेनें, साल 2018-219 में कुल ट्रेन पटरी से उतरी 526 और साल 2019-2020 में कुल 399 ट्रेनों ने पटरी का साथ छोड़ा था। इसका सीधा कारण है कि 167 मामलो में ट्रैक का रखरखाव ठीक नहीं था। 149 में ट्रैक मापदंडों का गिरना, करीब 144 हादसे खराब ड्राइविंग के कारण हुए। रेल सुरक्षा के लिए करीब 1 लाख करोड़ रुपये आवंटित हुए लेकिन  रेलवे हर साल केवल 5000 करोड़ रुपये ही आपदा के मद में दे पाता है।

वहीं अगर हम कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटना के मौजूदा हालात की बात करें तो बालासोर में शुक्रवार की रेल दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 288 हो गईं, जबकि 1,000 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे के बाद यह एनडीआरएफ और एसडीआरएफ द्वारा हाल के वर्षों में सबसे बड़े खोज और बचाव अभियानों में से एक माना जा रहा है। लगभग 2000 बचावकर्मी अब भी दो ट्रेनों के मलबे में फंसे सैकड़ों लोगों को खोजने और उन्हें बाहर निकालने के काम में लगे हुए हैं।

टॅग्स :रेल हादसाकपिल सिब्बलAshwini VaishnavBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर