UP Bypoll Results: कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा नतीजे 2019 के लिए अहम, जानें किसने मारी बाजी
By आदित्य द्विवेदी | Updated: May 31, 2018 10:01 IST2018-05-31T09:41:23+5:302018-05-31T10:01:00+5:30
Kairana and Noorpur Bypolls Election Results Live Updates: कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी को रोकने के लिए विपक्षी दलों ने संयुक्त उम्मीदवार उतारा है।

Kairana Bypolls Election Results Live Updates Noorpur Bypolls Election Results Live Updates
लखनऊ, 31 मईः बीजेपी सांसद हुकुम सिंह की मृत्यु हो जाने के चलते इस सीट पर चुनाव कराना आवश्यक हो गया था। उनकी बेटी मृगांका सिंह उपचुनाव में भाजपा की उम्मीदवार हैं। उनका सीधा मुकाबला राष्ट्रीय लोक दल की तबस्सुम हसन से है। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी तबस्सुम का समर्थन कर रही हैं। दूसरी तरफ नूरपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक लोकेन्द्र सिंह चौहान की सडक दुर्घटना में मौत के कारण उपचुनाव कराया गया है। ये दोनों सीटें बीजेपी और विपक्ष के लिए वर्चस्व का सवाल बन गई हैं।
ताजा रुझानः शुरुआती रुझानों में कैराना लोकसभा सीट पर आरएलडी उम्मीदवार तबस्सुम हसन करीब 25 हजार वोट से आगे चल रही हैं। दूसरे नंबर पर बीजेपी की मृगांका सिंह हैं।
यह भी पढ़ेंः- ByPolls Results: 4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर किसने मारी बाजी, देखिए विनर्स की पूरी लिस्ट
ईवीएम में गड़बडी के आरोप - प्रत्यारोप के बीच उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में लगभग 54 प्रतिशत मतदान हुआ। कैराना में 16.09 लाख मतदाताओं में 12 प्रत्याशियों का भाग्य तय किया है।
यह भी पढ़ेंः- कैराना लोक सभा उपचुनाव: इन 3 वजहों से ये सीट बन गई है बीजेपी के लिए नाक की लड़ाई
विपक्ष उम्मीद कर रहा है कि भाजपा विरोधी वोटों को लामबंद कर वह गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव की कामयाबी को दोहराएगा जहां सत्तारूढ़ पार्टी को अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा था। लोक दल के उम्मीदवार कंवर हसन के नाम वापस ले ने और रालोद में शामिल होने से विपक्ष का आत्मविश्वास बढ़ा है।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।