लाइव न्यूज़ :

बीजेपी स्थापना दिवस: जे पी नड्डा ने पार्टी के चुनाव चिन्ह 'कमल' को किया पेंट, काले रंग से सिंबल को दिया नया रूप, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 6, 2023 13:47 IST

भाजपा के 44वें स्थापना दिवस के अवसर पर बोलते हुए भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पार्टी को और आगे ले जाने के लिए एक पल भी ना बैठने का संकल्प लेने का आह्वान किया और कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे।

Open in App
ठळक मुद्देपार्टी के नेताओं द्वारा बीजेपी का आज 44वां स्थापना दिवस मनाया गया है। इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पार्टी के चुनाव चिन्ह 'कमल' को पेंट किया है। उनके अनुसार, पीएम की अगुवाई पर पार्टी अपने उत्कर्ष पर पहुंची है लेकिन इसके बावजूद यह समय बैठने का नहीं है।

नई दिल्ली: बीजेपी के 44वें स्थापना दिवस के मौके पर भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने गुरुवार को पार्टी के चुनाव चिन्ह 'कमल'को पेंट किया है। उन्हें पहले से बनाए हुए 'कमल'के निशान पर काले रंग से रंगते हुए देखा गया है। पार्टी के स्थापना दिवस पर जे पी नड्डा ने न केवल 'कमल' निशान को रंगा बल्कि इस दौरान वे पीएम मोदी की अगुवाई पार्टी की तरक्की का भी जिक्र किया है। 

उन्होंने कहा है कि यह खुशी और गौरव का विषय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में पार्टी अपने उत्कर्ष पर पहुंची है लेकिन इसके बावजूद यह समय बैठने का नहीं है। भाजपा के 44वें स्थापना दिवस के अवसर पर नड्डा ने पार्टी को और आगे ले जाने के लिए एक पल भी ना बैठने का संकल्प लेने का आह्वान किया और कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे। 

जे पी नड्डा ने पार्टी के चुनाव चिन्ह 'कमल'को रंगा

न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें यह देखा गया है कि भाजपा के अध्यक्ष जे पी नड्डा दीवार पर पेंसिल से बने पार्टी के चुनाव चिन्ह 'कमल'को काले रंग से पेंट कर रहे है। वे पेंसिल से बनाए गए पार्टी के चुनाव चिन्ह 'कमल'पर ब्रश से चारो ओर रंग लगा रहा है। इस छोटे से वीडियो में पार्टी के अध्यक्ष को चुनाव चिन्ह 'कमल'के बार्डर को पूरे काले रंग से रंगते हुए देखा गया है। 

इस दौरान वीडियो के पीछे से मोदी...मोदी और भारत माता की जय के नारे भी लगते हुए सुनाई दिए है। यही नहीं पार्टी को लेकर भी नारे लगाए गए है और भारत जनता पार्टी जिंदाबाद के भी नारे लगाए गए है। ऐसे में पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर भाजपा की तरक्की का जिक्र करते हुए जे पी नड्डा को यह कहते हुए सुना गया है कि ‘‘आज पार्टी द्वारा 1 लाख 80 हजार शक्ति केंद्रों पर काम किया जा रहा है और 8 लाख 40 हजार बूथों पर भाजपा का बूथ अध्यक्ष मौजूद है।’’ 

2027 तक विकसित भारत बनाने के लिए लगाएंगे पूरी ताकत- नड्डा

इस मौके पर बोलते हुए जे पी नड्डा ने कहा है कि पिछले कुछ सालों में भाजपा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर सहित पूर्वोत्तर के राज्यों में दोबारा सत्ता में भी लौटी है जबकि गुजरात में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए उसने फिर से सत्ता में वापसी की है। उन्होंने कहा, ‘‘हम सबके लिए खुशी का विषय है कि भारतीय जनता पार्टी को उत्कर्ष की स्थिति में पहुंचाने में प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व अहम है। हमें यहां पर यह संकल्प लेना होगा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम एक पल भी बैठने वाले नहीं हैं और आज संकल्प लेते हुए पार्टी को और आगे ले जाएंगे।’’ 

नड्डा ने आगे कहा, ‘‘आज के दिन हम संकल्प लेते हैं कि भारत की सेवा में करोड़ों कार्यकर्ता लगेंगे। अमृत काल को सफल बनाएंगे। 2047 तक भारत विकसित भारत बनेगा, इसके लिए हम पूरी ताकत लगाएंगे।’’इस कार्यक्रम से पहले नड्डा ने पार्टी मुख्यालय में भाजपा का झंडा भी फहराया।  

टॅग्स :BJPवायरल वीडियोनरेंद्र मोदीNarendra Modi
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील