धर्मशाला, 16 फरवरी भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर अगले साल हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के सिलसिले में तैयारियों पर चर्चा करने लिए बुधवार को यहां होने वाली पार्टी की प्रदेश इकाई की तीन दिवसीय बैठक में शामिल होंगे।
प्रदेश भाजपा महासचिव त्रिलोक कपूर ने मंगलवार को यहां कहा,‘‘ प्रदेश कार्यसमिति की बैठक धर्मशाला में 17,18 और 19 फरवरी को होने जा रही है । प्रशिक्षण शिविर के आयोजन के अलावा, चार नगर निगमों के आगामी चुनाव, फतेहपुर (कांगड़ा) के विधानसभा उपचुनाव और 2022 के विधानसभा चुनाव के सिलसिले में बैठक होने जा रही है।’’
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुजान सिंह, पार्टी के प्रदेश मामलों के प्रभारी अविनाश राय खन्ना और सह प्रभारी संजय टंडन एवं पार्टी के अन्य नेता कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेंगे।
कपूर ने बताया कि नड्डा 18 फरवरी को धर्मशाला पहुंचेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।