जम्मू, नौ नवंबर जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (जेकेएनपीपी) ने अपने संस्थापक भीम सिंह की पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन (पीएजीडी) के नेताओं के साथ बैठक को पूरी तरह 'व्यक्तिगत' बताते हुए सोमवार को उनके निष्कासन को समाप्त कर दिया।
जेकेएनपीपी ने पीएजीडी नेताओं के साथ बैठक को लेकर शनिवार को सिंह को पार्टी के मुख्य संरक्षक के पद से हटा दिया था। जेकेएनपीपी ने कहा था कि ‘‘जम्मू क्षेत्र की भावनाओं का अपमान करने वालों के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं है।’’
सिंह ने नेशनल कांफ्रेंस के संरक्षक फारूक अब्दुल्ला के बथिंडी स्थित आवास पर पीएजीडी की बैठक में हिस्सा लिया था। पीएजीडी नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) सहित जम्मू-कश्मीर में मुख्य धारा की सात राजनीतिक दलों का गठबंधन है जो जम्मू-कश्मीर को पहले की भांति विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।