यूपी के युवकों ने किए चौंकाने वाले खुलासे, कश्मीर में नौकरी का लालच देकर कराई गई पत्थरबाजी

By पल्लवी कुमारी | Published: June 21, 2018 05:01 PM2018-06-21T17:01:09+5:302018-06-21T17:01:09+5:30

युवकों को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बीस हजार रुपये महीने के वेतन पर टेलर की नौकरी दिलाने के नाम पर बुलाया गया था। हालांकि बाद में उन्हें बुलाने वालों ने पत्थरबाजी की ट्रेनिंग लेने पर मजबूर कर दिया। 

J&K video two UP man confessed to pelt stone in kashmir valley for job promise | यूपी के युवकों ने किए चौंकाने वाले खुलासे, कश्मीर में नौकरी का लालच देकर कराई गई पत्थरबाजी

यूपी के युवकों ने किए चौंकाने वाले खुलासे, कश्मीर में नौकरी का लालच देकर कराई गई पत्थरबाजी

श्रीनगर, 21 जून:  उत्तर प्रदेश के दो युवकों ने कश्मीर में पत्थरबाजी को लेकर ऐसा खुलासा किया है। जिसने हर किसी को चौंका दिया है। यूपी के युवकों के मुताबिक कश्मीर में उन्हें नौकरी का लालच देकर बुलाया गया था लेकिन उनसे पत्थरबाजी कराई गई। न्यूज चैनल टाइम्स नाउ के मुताबिक, बागपत और सहारनपुर के दो युवकों को यह ऑफर दिया गया था। 

युवकों को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बीस हजार रुपये महीने के वेतन पर टेलर की नौकरी दिलाने के नाम पर बुलाया गया था। हालांकि बाद में उन्हें बुलाने वालों ने पत्थरबाजी की ट्रेनिंग लेने पर मजबूर कर दिया। 



 

दोनों युवकों ने इस बात को कबूल कर लिया था कि जम्मू-कश्मीर पहुंचने के बाद नौकरी देने के बजाए हमें सुरक्षाबलों के खिलाफ पत्थरबाजी में लगा दिया गया। टाइम्स नाउ ने एक वीडियो का हवाला देते हुए कहा है कि कश्मीर घाटी में उन युवकों को जान बचाने के लिए भाग जाने के लिए कहा गया था। 

गैंगवार के डर से सूना पड़ा दिल्ली का यह गांव, 16 साल के लड़के को सरेआम दागी गईं थीं 18 गोलियां

एक युवक ने यह भी कहा, 'शुरुआत में मैंने दो से तीन महीने के लिए टेलर का काम किया, लेकिन इस नौकरी से मैं चिंतित था। जब मैंने वहां से लौटने की गुजारिश की, तो इन्होंने साफ तौर पर मना कर दिया। जिसके बाद हमें चोरी जैसे मामलों में फंसाने की धमकी दी गई। फिलहाल यूपी पुलिस ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

बता दें कि पिछले कुछ समय में कश्मीर घाटी में पत्थरबाजी के मामलों में काफी तेजी देखी गई है। गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार रमजान में युद्धविराम (17 मई से 16 जून) के दौरान जहां पत्थरबाजी के 107 मामले सामने आए, वहीं 15 अप्रैल से 16 मई के बीच पत्थरबाजी की 258 घटनाएं हुईं। 
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।

Web Title: J&K video two UP man confessed to pelt stone in kashmir valley for job promise

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे