मोदी सरकार में शामिल होंगे अमित शाह, संभाल सकते हैं वित्त मंत्रालय का जिम्मा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 30, 2019 18:55 IST2019-05-30T16:48:22+5:302019-05-30T18:55:14+5:30

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने की पुष्टि गुजरात बीजेपी अध्यक्ष जीतू वघानी ने की है। उन्होंने शाह को ट्वीट कर दी बधाई।

Jitu Vaghani, Gujarat BJP President tweets: Met Amit Shah ji and congratulated him for becoming a part of PM Narendra Modi's Cabinet. | मोदी सरकार में शामिल होंगे अमित शाह, संभाल सकते हैं वित्त मंत्रालय का जिम्मा

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मोदी कैबिनेट में शामिल होने जा रहे हैं।

Highlightsअमित शाह वित्त मंत्री या गृह मंत्री बन सकते हैं।अमित शाह ने गुजरात के गांधीनगर संसदीय सीट से जीत हासिल की है।

पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नई सरकार आज शपथ लेने जा रही है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मोदी कैबिनेट के हिस्सा होंगे। शाह वित्त मंत्रालय या गृह मंत्रालय का जिम्मा संभाल सकते हैं। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने की पुष्टि गुजरात बीजेपी अध्यक्ष जीतू वघानी ने की है। उन्होंने शाह को ट्वीट कर दी बधाई।


मोदी और उनकी नयी टीम आज शाम 7 बजे शपथ लेगी । मंत्री पद की शपथ लेने के लिए चुने गए नेता बृहस्पतिवार की शाम साढे़ चार बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले और इसमें शाह भी शामिल थे । सूत्रों ने इस आशय की जानकारी दी है । ऐसे संकेत मिले हैं कि पार्टी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह और सुषमा स्वराज भी मंत्रिपरिषद में शामिल हो रहे हैं । इससे पहले आज सुबह, नरेंद्र मोदी ने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने से पहले अपनी मंत्रिपरिषद को व्यवस्थित रूप देने के लिये भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ अंतिम दौर की वार्ता की । 

नरेन्द्र मोदी अपनी मंत्रिपरिषद के साथ अपने दूसरे कार्यकाल के लिये राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में शाम 7 बजे शपथ लेंगे । सरकार गठन को लेकर मोदी और शाह पिछले दो दिनों में कई दौर की वार्ता कर चुके हैं । सरकार गठन के संदर्भ में गहमागहमी के बीच अमित शाह का अकबर रोड स्थित आवास सभी की निगाहों का केंद्र बना हुआ है। पार्टी के वरिष्ठ सदस्य नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी, रविशंकर प्रसाद, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्तार अब्बास नकवी और प्रकाश जावड़ेकर के नाम मंत्रिमंडल में शामिल होने वालों में हैं । इसके अलावा सदानंद गौड़ा, थावर चंद गहलोत, अर्जुन राम मेघवाल, गजेन्द्र सिंह शेखावत, गिरिराज सिंह, कृष्ण पाल गुर्जर, पुरूषोत्तम रूपाला, रीता बहुगुणा जोशी, राज्यवर्द्धन सिंह राठौर, दिलीप घोष, जितेन्द्र सिंह, नित्यानंद राय, बाबुल सुप्रियो, जितेन्द्र सिंह, निरंजन ज्योति, रमेश निशंक, मनसुख मंडाविया को भी मंत्रिपरिषद में शामिल किए जाने के संकेत मिले हैं । 

साथ ही प्रहलाद पटेल, कैलाश चौधरी, प्रह्लाद जोशी के अलावा तेलंगाना से कृष्णा रेड्डी, कर्नाटक से सुरेश अंगड़ी, महाराष्ट्र से राव साहब दानवे को भी मंत्रिपरिषद में स्थान मिलने के संकेत हैं। संभावना है कि नये मंत्रिमंडल में पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तेलंगाना जैसे राज्यों में भाजपा की बढ़ती ताकत प्रतिबिंबित हो सकती है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को शाह से मुलाकात की थी। लोकजनशक्ति पार्टी ने मंगलवार को एक प्रस्ताव पारित किया जिसमें उसके अध्यक्ष रामविलास पासवान को मोदी सरकार में उसके प्रतिनिधि के तौर पर शामिल करने की सिफारिश की गई । आरपीआई से रामदास अठावले भी सरकार का हिस्सा बन सकते हैं । अन्नाद्रमुक जो कि पूर्ववर्ती सरकार का हिस्सा नहीं थी, उसने मात्र एक सीट जीती है। उसे एक मंत्री पद दिया जा सकता है क्योंकि पार्टी तमिलनाडु में सत्ता में है और भाजपा की प्रमुख सहयोगी द्रविड़ पार्टी है। अकाली दल से हरसिमरत कौर बादल के मंत्रिपरिषद में शामिल होने के संकेत मिले हैं । 

अपना दल से अनुप्रिया पटेल मंत्रिपरिषद में शामिल हो सकती हैं । शपथ ग्रहण से एक दिन पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मोदी को पत्र लिखकर कहा कि वह खराब सेहत के चलते नयी सरकार में मंत्री पद के इच्छुक नहीं हैं। राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में आयोजित होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह में करीब आठ हजार मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है। वर्ष 2014 में मोदी को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दक्षेस देशों के प्रमुखों सहित 3500 से अधिक मेहमानों की मौजूदगी में शपथ दिलायी थी।

Web Title: Jitu Vaghani, Gujarat BJP President tweets: Met Amit Shah ji and congratulated him for becoming a part of PM Narendra Modi's Cabinet.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे