जितिन प्रसाद के बीजेपी में शामिल होने पर संशय बरकरार! कांग्रेस ने कहा- बकवास है ये

By पल्लवी कुमारी | Published: March 22, 2019 06:37 PM2019-03-22T18:37:14+5:302019-03-22T18:37:14+5:30

यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे जितिन प्रसाद के बीजेपी में शामिल होने को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि वह 22 मार्च की शाम तक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

Jitin Prasada says Why should I answer a hypothetical question on suspense over of Congress exit join bjp | जितिन प्रसाद के बीजेपी में शामिल होने पर संशय बरकरार! कांग्रेस ने कहा- बकवास है ये

जितिन प्रसाद के बीजेपी में शामिल होने पर संशय बरकरार! कांग्रेस ने कहा- बकवास है ये

Highlightsउमर अब्दुल्ला ने कहा है कि जितिन प्रसाद ने बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को सीधे तौर पर खारिज क्यों नहीं किया?जितिन प्रसाद ने 22 मार्च की दोपहर को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और बेरोजगारी के मुद्दे पर निंदा की है।

कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद की भारतीय जनता(बीजेपी) शामिल होने से जुड़ी अटकलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। न्यूज एजेंसी एएनआई को बीजेपी में शामिल होने पर जितिन प्रसाद ने कहा, ''इस तरह के सवाल का कोई आधार होना चाहिए। क्या मुझे एक काल्पनिक सवाल का जवाब देने की जरूरत है?'' उन्होंने इस सवाल को एक तरह से टाल दिया है। जितिन प्रसाद ने सिर्फ इसे एक काल्पनिक सवाल कहकर अभी भी बीजेपी में शामिल होने की संशय को बरकरार रखा है।

मीडिया में पिछले कुछ दिनों से अटकलें चल रही है कि जितिन प्रसाद बीजेपी में शामिल होने की तैयारी में हैं। यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे जितिन प्रसाद के बीजेपी में शामिल होने को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि वह 22 मार्च की शाम तक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रसाद से जुड़ी खबरों के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ''यह कुछ और नहीं, बल्कि बकवास है।'' जितिन प्रसाद को कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में धौरहरा लोकसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार घोषित किया है।


इस मसले पर उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि जितिन प्रसाद ने बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को सीधे तौर पर खारिज क्यों नहीं किया? जब हर समाचार चैनल यह रिपोर्ट ले रहा है तो यह मुश्किल से एक काल्पनिक सवाल है। 


बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच जितिन प्रसाद ने 22 मार्च की दोपहर को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और बेरोजगारी के मुद्दे पर निंदा की थी।


जितिन प्रसाद ने ट्वीट कर लिखा, ''अमित जी बीजेपी के कारण रोजगार की जो भयावह समस्या देश में व्याप्त है वह उत्तर प्रदेश में और भी गहरी है| कांग्रेस इसको दूर करने हेतु संघर्षरत है, हम यह संघर्ष और तेज करेंगे। आपके स्वास्थ्य सेवा संदर्भित विचारों पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।''

Web Title: Jitin Prasada says Why should I answer a hypothetical question on suspense over of Congress exit join bjp