रेल से सफर करने वालों के लिए खुशखबर है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह पूर्वोत्तर को एक खास रेल के तोहफे की घोषणा की है। उत्तर पूर्वी क्षेत्र के विकास के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है कि 2020 तक त्रिपुरा के अगरतला से बांग्लादेश के लिए ट्रेन चलाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि रेलवे ट्रैक के निकटवर्ती हिस्सा पूर्वोत्तर मंत्रालय द्वारा वित्त पोषित किया जा रहा है। बांग्लादेश में भारत के उच्चायुक्त के साथ मिलकर काम की प्रगति की समीक्षा कर ली गई है।
बता दें कि केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह पीओके को लेकर दिए गए उनके ताजा बयान को लेकर भी सुर्खियों में हैं। केंद्रीय मंत्री ने अपने एक बयान में कहा कि अब वक्त आ गया है कि पाक अधिकृत कश्मीर को भारत में लाया जाया। केंंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के बयान के बाद भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि सेना सरकार के निर्देश पर काम करती है। सरकार जैसे निर्देश देगी, वैसी कार्रवाई होगी।
जनरल बिपिन रावत ने एएनआई से कहा, ''देखिए, इस पर कार्रवाई सरकार करती है और जिस तरह से सरकार निर्देश देगी, उस तरह की अन्य संस्थाएं जो देश में हैं, जिनको कार्रवाई करनी है.. वो आगे कार्रवाई करेंगे.. सेना तो सदा तैयार रहती है हर एक कार्रवाई के लिए।''