लाइव न्यूज़ :

"विदेश जाते ही उनके अंदर घुसती है जिन्ना की आत्मा", राहुल गांधी के अमेरिका में दिए बयानों पर बीजेपी का तंज

By अंजली चौहान | Updated: May 31, 2023 14:13 IST

Open in App
ठळक मुद्देराहुल गांधी ने अमेरिका में बीजेपी सरकार पर साधा निशाना बीजेपी ने बयानों की आलोचना की मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा उनके अंदर जिन्ना की आत्मा आ जाती है

नई दिल्ली:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी इस समय अमेरिका में हैं। अमेरिका दौरे पर उन्होंने एक सभा में अपना भाषण दिया जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर टिप्पणी की। कांग्रेस नेता के भाषण के सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने उनकी कड़ी आलोचना की है। इसी कड़ी में भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने बुधवार को कहा, "राहुल गांधी जब विदेश में होते हैं, तब उनमें जिन्ना की आत्मा आ जाती है।"

राहुल गांधी के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए, भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने उन पर तीखा हमला किया और कहा कि जिन्ना की आत्मा राहुल गांधी में तब प्रवेश करती है जब वह विदेश में होते हैं। 

इंडिया टुडे के मुताबिक, भाजपा नेता ने कहा कि राहुल गांधी जब विदेश जाते हैं तो उनके शरीर में जिन्ना की आत्मा या अल कायदा जैसे लोगों की सोच प्रवेश कर जाती है। मैं उन्हें भारत आने और किसी अच्छे ओझा से भूत भगाने का सुझाव दूंगा।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की समस्या यह है कि वह आज भी यह स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं कि कैसे समावेशी विकास के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी सामंती जागीर को नष्ट कर दिया है।

नकवी ने कहा, राहुल गांधी लोकतंत्र की तुलना वंशवाद से करते हैं। भाजपा नेता ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने भारत को बदनाम करने का ठेका लिया है और कांग्रेस ने "मुसलमानों को च्युइंग गम की तरह इस्तेमाल किया।"

दरअसल, राहुल गांधी इस समय अपने अमेरिका दौरे पर हैं जहां वह करीब 6 दिनों तक रहेंगे। इस दौरान कैलिफोर्निया में प्रवासी भारतीयों की एक सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के नेतृ्त्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा कि देश की एजेंसियों का दुरुपयोग सरकार कर रही है और लोगों को धमकी दे रही है। कांग्रेस नेता ने कहा नए संसद भवन में जिस सेंगोल का इस्तेमाल किया गया है वह केवल ध्यान भटकाने के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा पर बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए सेंगोल का इस्तेमाल कर रही है।

राहुल गांधी के आरोपों पर बीजेपी भड़क गई और एक के बाद एक नेताओं की प्रतिक्रिया इस पर आ रही है। बीजेपी राहुल गांधी के बयानों की निंदा कर रही है और विदेश में भारत की छवि खराब करने की कोशिश बता रही है। 

मुख्तार अब्बास नकवी बुधवार को कहा कि अगर भारत में लोकतंत्र नहीं होता, तो क्या कोई नेता विदेश जाकर देश की विधिवत चुनी हुई सरकार की आलोचना कर पाता?

बता दें कि राहुल गांधी अमेरिका के तीन शहरों के दौरे पर मंगलवार को सैन फ्रांसिस्को पहुंचे, जहां वह भारतीय प्रवासियों और अमेरिकी सांसदों से बातचीत करेंगे।

टॅग्स :राहुल गांधीमुख्तार अब्बास नक़वीBJPकांग्रेसUS
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

कारोबारRupee vs Dollar: अब तक के सबसे निचले स्तर पर रुपया, डॉलर के मुकाबले 28 पैसे टूटा; जानें कैसे उठेगा

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील