लाइव न्यूज़ :

लालू प्रसाद यादव का कथित ऑडियो वायरल, तीन सेवादार, इरफान के फोन से राजद प्रमुख ने भाजपा विधायक को किया था फोन

By एस पी सिन्हा | Updated: November 25, 2020 20:54 IST

सियासी गलियारे के अंदर इस बात को लेकर भी चर्चा है कि इरफान लालू यादव का कोई सेवादार है, जो इस वक्त भी रिम्स निदेशक के बंगले में उनके साथ मौजूद है और किसी के नंबर से लालू यादव लगातार सब के संपर्क में हैं.

Open in App
ठळक मुद्देलालू यादव के कई सेवादारों के नाम सामने आते रहे हैं. करीब 2 मिनट तक दोनों के बीच दो कॉल में बात हुई है.रांची रिम्स में लालू प्रसाद यादव के तीन सेवादार हैं.

पटनाः चारा घोटाला मामले में बतौर सजायाफ्ता कैदी के रूप में रांची रिम्स में इलाजरत राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के द्वारा बिहार में भाजपा विधायक को किये गये फोन के बाद जारी सियासत में अब इरफान की भी इंट्री हो गई है.

सुशील कुमार मोदी ने लालू यादव के ऊपर आरोप लगाते हुए जो मोबाइल नंबर जारी किया वह 8051216302 है. अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह नंबर किसके नाम पर लिया गया है, लेकिन एंड्रॉयड फोन में इस्तेमाल किए जाने वाले ट्रूकॉलर एप्लीकेशन में यह नंबर किसी 'इरफान रांची लालू जी' के नाम से शो कर रहा है. 

ऐसे में अब यह सवाल उठने लगा है कि आखिर इरफान नाम का यह शख्स कौन है? इसके पहले भी लालू यादव के कई सेवादारों के नाम सामने आते रहे हैं. ऐसे में सियासी गलियारे के अंदर इस बात को लेकर भी चर्चा है कि इरफान लालू यादव का कोई सेवादार है, जो इस वक्त भी रिम्स निदेशक के बंगले में उनके साथ मौजूद है और किसी के नंबर से लालू यादव लगातार सब के संपर्क में हैं.

मोबाइल से राजद सुप्रीमो ने बिहार में एनडीए के विधायक से बात की थी

बताया जा रहा है कि जिस मोबाइल से राजद सुप्रीमो ने बिहार में एनडीए के विधायक से बात की थी, वह उनके सेवादार नंबर 1 इरफान अंसारी का है. इरफान ने ही विधायक के पीए से बात कर लालू से उनकी बात करवाई थी. करीब 2 मिनट तक दोनों के बीच दो कॉल में बात हुई है. बताया जा रहा है कि रांची रिम्स में लालू प्रसाद यादव के तीन सेवादार हैं. इसमें इरफान अंसारी का स्थान पहले नंबर पर है. 

सूत्रों के अनुसार लालू प्रसाद यादव, इरफान अंसारी को बिहार में सरकार बनने के बाद एमएलसी बनाना चाहते थे. उनकी ही सिफारिश के बाद इरफान अंसारी को पार्टी में झारखंड प्रदेश का महासचिव बनाया गया था. जेल से सेवादार के रूप में अधिकृत इस महासचिव के कंधे पर ना ही लालू प्रसाद यादव की सेवा का जिम्मा है, बल्कि बाहर के काम की व्‍यवस्‍था भी इरफान ही करते हैं.

किसकी चिट्ठी अंदर जाएगी, कौन मोबाइल से बात करेगा?

लालू प्रसाद यादव से कौन मुलाकात करेगा, किसकी चिट्ठी अंदर जाएगी, कौन मोबाइल से बात करेगा? इरफान ही इन सारी चीजों को तय करने का काम करता है. जेल प्रशासन को जानकारी होने के बाद भी कभी कोई कार्रवाई नहीं की गई. सूत्रों की मानें तो लालू प्रसाद यादव अपने तीनों सेवादारों के मोबाइल से ही बात करते हैं. 

सूत्रों ने दावा किया है कि असगर नामक सेवादार के मोबाइल से भी राजद प्रमुख बात करते हैं. यही नहीं, स्मार्टफोन से ट्विटर की गतिविधियों पर भी नजर रखते हैं. जेल प्रशासन हर सप्ताह बंगले का निरीक्षण करता है, लेकिन कभी उन्हें मोबाइल नहीं मिला. लालू के ऑडियो को लेकर झारखंड के जेल आइजी बीरेंद्र भूषण ने कहा कि यह जिम्मेदारी जेल अधीक्षक की है कि कोई कैदी नियम नहीं तोडे़.

किसी भी सूरत में कैदी के पास मोबाइल नहीं पहुंच सकता है. एक बार शिकायत मिलने पर पेइंग वार्ड में छापेमारी भी की गई थी. तब लालू यादव के पास मोबाइल नहीं मिला था. अगर अभी वे मोबाइल से बात कर रहे हैं तो यह नियमों के खिलाफ है. इसपर उचित कार्रवाई की जायेगी.

टॅग्स :लालू प्रसाद यादवआरजेडीराष्ट्रीय रक्षा अकादमीनीतीश कुमारभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेसतेजस्वी यादवझारखंडहेमंत सोरेन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजब सभी प्रशिक्षण लेते हैं, फिर नेता क्यों पुत्रों को वंचित रखते हैं ?

भारतआरोप-प्रत्यारोप में ही सीमित होती राजनीति, किसी विषय पर मतभेद हो ही नहीं तो फिर बहस क्यों?

क्राइम अलर्टखाना नहीं बनाई हो, पत्नी निशा शर्मा ने किया मना तो पति संजय ने साड़ी से गला घोंटकर हत्या की और शव को झाड़ियों में फेंका, सबूत छिपाने के लिए साड़ी जलाया

भारतबिहार: सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के जदयू में आने को लेकर गरमाई सियासत, जदयू नेताओं ने की आवाज बुलंद

भारतWATCH: राहुल गांधी ने टी-शर्ट लुक छोड़कर खादी कुर्ता पहना, पॉलिटिकल मैसेज देने के लिए किया कपड़ों का इस्तेमाल

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: दिल्ली हाईकोर्ट ने इंडिगो संकट पर केंद्र सरकार को लगाई फटकार, पूछा- "ऐसी स्थिति कैसे हुई"

भारतGoa Nightclub Fire: लूथरा ब्रदर्स ने जमानत के लिए दिल्ली कोर्ट में लगाई अर्जी, गिरफ्तारी से बचने के लिए दायर की याचिका

भारतMadhya Pradesh: पुलिस वाहन से ट्रक की जोरदार टक्कर, 4 जवानों की दर्दनाक मौत

भारतCensus 2027: भारत में पहली बार होगी डिजिटल जनगणना, 2027 में नए तरीके से होगा काम; जानें कैसे

भारतDelhi: होटलों में तंदूर में कोयले के इस्तेमाल पर रोक, खुले में कचरा जलाने पर लगेगा 5000 का जुर्माना; बढ़ते AQI पर सरकार सख्त