लाइव न्यूज़ :

झारखंड: देवघर एम्स का ऑनलाइन उद्घाटन, पीएम मोदी ने देवघर में किया रोड शो, बाबा वैद्यनाथ धाम मंदिर में पूजा अर्चना, काली पूजा भी किया, जानें बड़ी बातें

By एस पी सिन्हा | Updated: July 12, 2022 15:26 IST

देवघर एम्स के निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय ने बताया कि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीज पहले ओपीडी में दिखायेंगे. ओपीडी में जिस प्रकार मरीज रजिस्ट्रेशन कराते हैं, उस अनुसार रजिस्ट्रेशन करायेंगे.

Open in App
ठळक मुद्देअस्पताल में 100 से ऊपर डॉक्टर मरीज के इलाज में रहेंगे. 68वां नये एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झारखंड के देवघर में किया.प्रधानमंत्री ने कोलकाता की फ्लाइट के लिए फ्लैग दिया.

देवघरः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देवघर में 250 बेड वाले एम्स का ऑनलाइन उद्घाटन किया, जिसके बाद वह सीधा बाबा वैद्यनाथ धाम मंदिर के लिए निकल गए. बाबा मंदिर में पूजा अर्चना के बाद प्रधानमंत्री ने मंदिर में ही 22 देवी-देवताओं की पूजा किया. यहां उन्होंने काली पूजा भी किया.

 

इसका विशेष महत्व है. प्रधानमंत्री ने देवघर एम्स के 250 बेड का अस्पताल व दो ऑपरेशन थिएटर के साथ एकेडमिक ब्लॉक का भी ऑनलाइन उद्घाटन किया. यहां 250 बेड के अस्पताल में फिलहाल वैसे मरीजों को भर्ती किया जायेगा, जिन्हें एम्स ओपीडी के डॉक्टर भर्ती के लिए लिखेंगे. ओपीडी में जो विभाग संचालित हैं, उन विभाग के संबंधित बीमारियों का अस्पताल में इलाज किया जायेगा.

200 तरह की जांच की सुविधा

अस्पताल में अभी इमरजेंसी सुविधा बहाल नहीं हो पायेगी, लेकिन रूटीन ऑपरेशन की सुविधा होगी. अस्पताल में भर्ती होनेवाले मरीजों को आवश्यकतानुसार 200 तरह की जांच की सुविधा मिलेगी. एम्स के अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों को दो हजार रुपये शुल्क जमा करना होगा. उन्हें 25 रुपये प्रति मरीज बेड चार्ज शुल्क भी चुकाना होगा. दो हजार रुपये की राशि से जांच का शुल्क कटौती होगा.

जांच का शुल्क भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय सीजीएचएस से बेहद रियायत दर पर निर्धारित है. अगर मरीज तीन दिन में ही ठीक हो जायेंगे, तो उन्हें दो हजार रुपये में तीन दिन का बेड चार्ज की राशि व जांच शुल्क की राशि कटौती कर शेष राशि वापस कर दी जायेगी. एम्स में भर्ती मरीजों को शुरू से भोजन की सुविधा दी जायेगी. सभी बेड में सेंटरलाइज ऑक्सीजन पाइप है.

दो हजार रुपये जमा करने के बाद भर्ती कार्ड बन जायेगा

देवघर एम्स के निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय ने बताया कि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीज पहले ओपीडी में दिखायेंगे. ओपीडी में जिस प्रकार मरीज रजिस्ट्रेशन कराते हैं, उस अनुसार रजिस्ट्रेशन करायेंगे. ओपीडी के संबंधित विभाग के डॉक्टर जब उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता बतायेंगे, तो दो हजार रुपये जमा करने के बाद उनका भर्ती कार्ड बन जायेगा.

इस भर्ती कार्ड से मरीज अस्पताल में भर्ती हो जायेंगे. ओपीडी में संचालित विभाग के अधीन अस्पताल में उन मरीजों का इलाज होगा. अस्पताल में 100 से ऊपर डॉक्टर मरीज के इलाज में रहेंगे. अभी सुपर स्पेशलिस्ट विभाग का इलाज नहीं हो पायेगा.

देवघर से झारखंड के विकास को गति देने का सौभाग्य मिला

 ‘उड़ान’ योजना के तहत 68वां नये एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झारखंड के देवघर में किया. यहां से अब उडान संभव होगा. प्रधानमंत्री ने कोलकाता की फ्लाइट के लिए फ्लैग दिया. इस मौके पर उन्होंने कहा की बाबाधाम आकर सभी का मन खुश हो जाता है. देवघर से झारखंड के विकास को गति देने का सौभाग्य मिला.

16 हजार करोड से ज्यादा के प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है, इससे झारखंड के विकास को बल मिलेगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि आज सरकार के प्रयासों का लाभ पूरे देश में दिख रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि उड़ान योजना के तहत पिछले 5-6 सालों में लगभग 70 नए स्थानों को एयरपोर्ट्स, हेलीपोर्ट्स और वॉटर एयरोडोम्स के माध्यम से जोड़ा गया है.

400 से ज्यादा नए रूट्स पर आज सामान्य से सामान्य नागरिक को हवाई यात्रा की सुविधा मिल रही है. उन्होंने कहा कि राज्यों के विकास से राष्ट्र का विकास, देश पिछले 8 वर्षों से इसी सोच के साथ काम कर रहा है. पिछले 8 वर्षों में राजमार्ग, रेलवे, वायुमार्ग, जलमार्ग हर प्रकार से झारखंड को कनेक्ट करने के प्रयास में भी यही सोच, यही भावना सर्वोपरि रही है.

प्रधानमंत्री ने 10,270 करोड की कई योजनाओं का भी उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देवघर एयरपोर्ट का सपना लंबे समय से देखा था. इस प्रोजेक्ट से झारखंड के लाखों लोगों का जीवन आसान होगा. व्यापार और रोजगार के भी नए अवसर खुलेंगे. प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्यों के विकास से देश का विकास होता है. देश पिछले 8 सालों से इसी सोच के साथ काम कर रहा है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गैस आधारित जीवन व उद्योग पुरानी तस्वीर को बदल रही है. कई ऐतिहासिक निर्णय लिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उद्योगों को भी गति मिलेगी. सबका साथ, सबका विकास होगा. आकांक्षी जिलों पर फोकस है. इसका लाभ झारखंड के जिलों को मिल रहा है. 18 हजार गांवों में आजादी के बाद बिजली मिली.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हवाई चप्पल फहनने वालों को भी हवाई सफर कराना उनकी प्राथमिकता है. उडान योजना का यही उद्देश्य है. ऐसे कई थे, जिन्होंने पहली बार एयरपोर्ट देखा और हवाई सफर किया. देवघर से कोलकाता की हवाई शुरू हो गई है. दिल्ली समेत अन्य शहरों के लिए भी सेवाएं जल्द शुरू होंगी. उन्होंने कहा कि नयी ट्रेनों के लिए रास्ते खुले हैं.

चार साल पहले देवघर एयरपोर्ट का शिलान्यास किया था. आज झारखंड में दूसरा एयरपोर्ट आपको मिल रहा है. प्रधानमंत्री ने 6,565 करोड की योजनाओं का शिलान्यास किता. इनमें सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के 8 प्रोजेक्ट, रेलवे के तीन, पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस का एक प्रोजेक्ट शामिल हैं. साथ ही प्रधानमंत्री ने 10,270 करोड की कई योजनाओं का भी उद्घाटन किया.

टॅग्स :झारखंडनरेंद्र मोदीहेमंत सोरेनRanchi
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई