लाइव न्यूज़ :

झारखंड: बैंक खाते में गलती से आए एक लाख तो जाना पड़ा जेल, आखिर क्या है पूरा मामला?

By अंजली चौहान | Updated: March 28, 2023 16:00 IST

मामला दो साल पहले का है जब गलती से शख्स का आधार नंबर महिला के खाते से जुड़ गया था। 

Open in App
ठळक मुद्दे झारखंड में बीड़ी विक्रेता के खाते में गलती एक लाख आने के बाद उसे किया गया गिरफ्तार शख्स ने सारी रकम को खर्च कर दिया और उसे वापस नहीं लौटा सकामामला दो साल पहले का है जब गलती से शख्स का आधार नंबर महिला के खाते से जुड़ गया था। 

रांची: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को हैरान करके रख दिया है। दरअसल, यहां एक शख्स को पुलिस ने 24 मार्च को एक महिला के बैंक खाते से पैसा निकालने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। मामला दो साल पहले का है जब गलती से शख्स का आधार नंबर महिला के खाते से जुड़ गया था। 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, 42 वर्षीय बीड़ी विक्रेता जीतराय सामंत के खाते में बैंक की गलती के कारण किसी और के रुपये आ गए थे। इसके बाद जीतराय सामंत को रुपये वापस करने के लिए कहा गया जिसमें वह विफल रहे। इसके बाद मामले में समन के दौरान पेश नहीं होने के कारण उसे गिरफ्तार कर लिया गया। 

क्या है पूरा मामला?

घटना आज से दो साल पहले की है, जब सामंत को एक कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से रकम के बारे में पता चला। उस समय देश से विदेश तक कोरोना महामारी की चपेट में पूरा देश था।

उस दौरान लोगों की मदद के लिए सरकार कुछ रकम उनके खाते में दे रही थी। इंडिया टुडे के अनुसार, इसके बाद लॉकडाउन के समय सामंत ने रीडिंग मशीन पर अपना अंगूठा लगाया तो उसके खाते में 1,12,000 रुपये का बैलेंस दिखा।

ग्रामीण बैंक में शख्स ने इस बारे में पूछा तो बैंक कर्मचारी ने कह दिया कि ये रकम सरकार द्वारा भेजी गई होगी। हालांकि, पुलिस के मुताबिक छह बच्चों का पिता सामंत दो लाख रुपये की रकम धीरे-धीरे निकालता रहा। 

पुलिस के मुताबिक, पहली बार नोटिस मिलने के बाद सामंत थाने आया था लेकिन पैसे लौटाने का वादा नहीं किया। उन्होंने कहा कि सामंत के खाते में मूल रूप से केवल 650 रुपये थे, लेकिन वह 500 रुपये से 5,000 रुपये के बीच की राशि निकालता रहा। पुलिस ने कहा कि निकासी के दौरान सामंत ने खाताधारक का नाम देखा होगा लेकिन उसने इसे अनदेखा करने का विकल्प चुना। 

गौरतलब है कि मामला उस वक्त पुलिस के संज्ञान में आया जब साल 2022 में सितंबर महीने में झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के प्रबंधक को एक महिला से शिकायत मिली कि उसके खाते से रुपये गायब हो गए हैं।

मामले की जांच की तो अधिकारियों को आधार लिंकिंग में त्रुटि का पता चला, जिसके बाद सामंत से रकम वापस मांगी गई। हालांकि, वह ऐसा करने में विफल रहा और अक्टूबर में उसके खिलाफ मुफस्सिल पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 406 और 420 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। 

इंडिया टुडे के अनुसार, सामंत को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 41 ए के तहत अक्टूबर से मार्च तक पुलिस के सामने पेश होने के लिए तीन नोटिस मिले थे, जिसके तहत पुलिस किसी शख्स को बिना वारंट के गिरफ्तार कर सकती है अगर वह पेश नहीं होता। 

टॅग्स :झारखंडबैंक जालसाजीBank
Open in App

संबंधित खबरें

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतबिहार के बाद क्या झारखंड में भी बनेगी एनडीए सरकार, भाजपा-झामुमो के बीच खिचड़ी पकने की चर्चा से बढ़ा सियासी पारा

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

विश्वमलेशिया में भारतीय शख्स के साथ क्रूरता, बैंक के बाहर सोने पर लात-घूंसों से पीटा; देश वापसी की लगाई गुहार

कारोबारUPI Payment: बिना इंटरनेट के कर सकते हैं UPI पेमेंट, जानें ऑफलाइन तरीका

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई