लाइव न्यूज़ :

झारखंड: होली के जश्न के बीच थाने में शराब पीकर डांस करना पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने के बाद 5 अधिकारी निलंबित

By अंजली चौहान | Published: March 10, 2023 4:30 PM

बता दें कि गुरुवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने वायरल वीडियो की एक स्क्रीन-रिकॉर्डिंग साझा की, जिसे स्पष्ट रूप से कॉन्स्टेबल सत्येंद्र नारायण सिंह द्वारा फेसबुक पर पोस्ट किया गया था।

Open in App
ठळक मुद्देझारखंड में पुलिसवालों का थाने में डांस करने का वीडियो हुआ वायरल वीडियो वायरल होने के बाद पांच अधिकारी निलंबित राज्य के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी के द्वारा साझा किया गया वीडियो

रांची: होली के मौके पर झारखंड के एक थाने में पुलिस वालों के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। गोड्डा जिले के एक थाने में पुलिसकर्मियों द्वारा शराब पीकर नाचने का वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों पर गाज गिरी और उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि मामले में अब तक पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है, जिनका वीडियो वायरल हुआ था। मामले का संज्ञान लेते हुए गोड्डा पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा ने एक बयान में कहा कि घटना की जांच के आदेश दिए गए और पांच पुलिसकर्मियों को दोषी पाया गया है। पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। 

गौरतलब है कि निलंबित पुलिसकर्मियों में दो एएसआई और तीन कांस्टेबल शामिल हैं। जिनकी पहचान सहायक उप निरीक्षक बिपिन बिहारी राय, सहायक उप निरीक्षक राधा कृष्ण सिंह, कांस्टेबल सत्येंद्र नारायण सिंह, कांस्टेबल कृष्ण कुमार सिंह और कांस्टेबल प्यारे मोहन सिंह के रूप में हुई हैं। 

जानकारी के मुताबिक, 9 मार्च को गोड्डा जिला अंतर्गत महागामा थाने का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो के संबंध में शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने महागामा से पूछताछ की गई थी। जांच के बाद पांचों अधिकारियों को दोषी पाया गया, जिसके बाद उन्हें निलंबित किया गया। 

पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने शेयर किया था वीडियो

बता दें कि गुरुवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने वायरल वीडियो की एक स्क्रीन-रिकॉर्डिंग साझा की, जिसे स्पष्ट रूप से कॉन्स्टेबल सत्येंद्र नारायण सिंह द्वारा फेसबुक पर पोस्ट किया गया था।

घटना पर निराशा जताते हुए मरांडी ने ट्वीट किया, ''थाना परिसर में कुछ पुलिसकर्मियों की यह अभद्र और लापरवाह फूहड़ प्रस्तुति। यह रक्षकों के भेष में भक्षकों का भयावह चेहरा है। सोरेन सल्तनत के आकस्मिक राजकुमार हेमंत द्वारा झारखंड को वास्तव में बारूद के ढेर पर डाल दिया गया है। आदिवासी समाज और देश उन्हें जयचंद की तरह याद रखेगा। जागो झारखंड के नौजवानों।" 

टॅग्स :झारखंडJharkhand Policeहोली 2023वायरल वीडियो
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटVideo: ड्रेसिंग रूम से मैदान की तरफ जा रहे शाहीन अफरीदी को अफगान दर्शक ने दी गाली, आगबबूला हुआ पाक क्रिेकेटर, हुई तीखी नोकझोंक, देखे

झारखंडJharkhand Lok Sabha Election 2024 phase 4: वोट डालने आईं बुजुर्ग महिला वोटर्स का छोटे बच्चों ने किया 'फूलों से स्वागत', यहां देखें

ज़रा हटकेJamui Double Love Marriage: 20 दिन, 2 गर्लफ्रेंड, 2 शादी, अनोखी है 19 साल के युवक की डबल मैरिज की कहानी

ज़रा हटकेHyderabad Motorcycle Fire Blast: खौफनाक वीडियो, बाइक में ब्लास्ट,10 घायल, वीडियो वायरल

भारत'मरना तो था ही ...', गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की मौत पर बोले सीएम योगी आदित्यनाथ, वीडियो हुआ वायरल

भारत अधिक खबरें

भारतSushil Kumar Modi: कैंसर से हारे सुशील कुमार मोदी, नीतीश कुमार और एनडीए के बीच किया अहम पुल का काम, जानें उनके राजनीतिक सफर के बारे में

भारतSushil Modi dies at 72: नहीं रहे सुशील कुमार मोदी, पीएम मोदी-अमित शाह ने जताया दुख, तेजस्वी यादव ने दी श्रद्धांजलि

भारतSushil Kumar Modi dies: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का निधन, कैंसर से पीड़ित थे वरिष्ठ भाजपा नेता

भारतMaharashtra: मुंबई में होर्डिंग गिरने से 8 लोगों की मौत, दर्जनों घायल; बीएमसी ने बिलबोर्ड को बताया अवैध

भारतVIDEO: हैदराबाद से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने मुस्लिम महिलाओं से आईडी जांच के लिए बुर्का हटाने को कहा, वीडियो वायरल होने के बाद FIR दर्ज