गिरिडीहः हाथी का आतंक, 55 वर्षीय व्यक्ति को कुचलकर मार डाला, एक माह में चार लोगों की गई जान
By भाषा | Updated: October 1, 2020 14:04 IST2020-10-01T14:04:41+5:302020-10-01T14:04:41+5:30
वन अधिकारी (डीएफओ) राजकुमार ने बताया कि 12 हाथियों के एक झुंड से बिछड़े एक नर हाथी ने बुधवार सुबह टहल रहे खूबलाल मंडल को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इसी हाथी ने पिछले एक माह में चार लोगों की जान ले ली है।

मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इसी हाथी ने पिछले एक माह में चार लोगों की जान ले ली है।
गिरिडीहः झारखंड के गिरिडीह जिले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव में अपने दल से बिछड़े एक नर हाथी ने 55 वर्षीय एक व्यक्ति को कुचलकर मार दिया।
गिरिडीह के मंडलीय वन अधिकारी (डीएफओ) राजकुमार ने बताया कि 12 हाथियों के एक झुंड से बिछड़े एक नर हाथी ने बुधवार सुबह टहल रहे खूबलाल मंडल को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इसी हाथी ने पिछले एक माह में चार लोगों की जान ले ली है।
राजकुमार ने बताया कि 12 हाथियों के दल को वन विभाग की टीम ने जंगल में भेज दिया था, लेकिन इस हाथी ने लोगों को भारी नुकसान पहुंचाया है। इस बीच वन विभाग ने मृतक खूबलाल के घर पहुंच कर उसके परिजनों को 25,000 रुपये की प्रारंभिक राशि हर्जाने के तौर पर दी।
गड्ढे में भरे पानी में डूबने से तीन लड़कों की मौत
बहराइच जिले में भट्ठे के लिए खोदे गये गड्ढे में भरे पानी में डूबने से तीन लड़कों की मौत हो गयी। पुलिस उपाधीक्षक टी.एन. दुबे ने बृहस्पतिवार को बताया कि देहात कोतवाली क्षेत्र में शहर से सटे नगरौर गांव के निवासी आसिफ (10), मोहम्मद शादाब (नौ) और शाने आलम (नौ) बुधवार को बकरियां चराने के लिये घर से निकले थे।
उन्होंने बताया कि देर शाम जब तीनों घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। इस दौरान बारिश के पानी से भरे ईंट भट्ठे के एक गहरे गड्ढे के नजदीक बच्चों की मौजूदगी के चिह्न मिले। तलाश शुरू होने के बाद रात में तीनों बच्चों के शव गड्ढे से बरामद हुए। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि दो बच्चों के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया, जबकि एक बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
नक्सलियों ने की दो ग्रामीणों की हत्या
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने पूर्व उप सरपंच समेत दो ग्रामीणों की हत्या कर दी है। बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि नक्सलियों ने जिले के जांगला थाना क्षेत्र के बारदेला गांव में पूर्व उप सरपंच घनिराम कोरसा और गोंगला गांव में गोपाल कुडियाम की बुधवार रात हत्या कर दी है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने दोनों ग्रामीणों की हत्या धारदार हथियार से की है। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्र के लिए पुलिस दल रवाना किया गया तथा शवों को बरामद किया गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
अधिकारियों ने बताया कि हमलावर नक्सलियों की खोज में पुलिस दल को रवाना किया गया है। राज्य के नक्सल प्रभावित इस जिले में नक्सलियों ने पिछले लगभग एक महीने में तीन पुलिस जवानों समेत 12 लोगों की हत्या कर दी है।