झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 15 सीटों के लिए आज मतदान जारी है। इसमें राज्य के दो प्रमुख मंत्रियों सहित कुल 221 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है। 15 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 47,85,009 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इनमें 22,44,134 महिलाएं और 81 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। चौथे चरण में 23 महिला प्रत्याशी सहित कुल 221 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। बोकारो सीट पर सबसे ज्यादा 25 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। जमुआ, बगोदर, गिरिडीह, डुमरी और तुंडी सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से शुरू है और ये दोपहर तीन बजे तक चलेगा, जबकि शेष सीटों पर यह शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे। कुल 6101 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। पांचवें एवं अंतिम चरण में 16 सीटों के लिए 20 दिसंबर को मतदान होगा। मतगणना 23 दिसंबर को होगी।
16 Dec, 19 05:46 PM
झारखंड विधानसभा चुनाव में सोमवार को चौथे चरण के मतदान में अपराह्न तीन बजे तक लगभग 47 लाख मतदाताओं में से 56.02 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। जामुआ, बागोडार, गिरिडीह, डुमरी और टुंडी विधानसभा सीटों पर अपराह्न तीन बजे मतदान समाप्त हो गया, जबकि शेष निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान पांच बजे तक चलेगा। धनबाद के टुंडी और सिंदरी तथा गिरिडीह निर्वाचन क्षेत्र के पिरटांड ब्लॉक में नक्सलियों के चुनाव बहिष्कार की धमकी की परवाह न करते हुए मतदाता बड़ी संख्या में वोट डालने पहुंचे।
16 Dec, 19 10:13 AM
झारखंड चुनाव: चौथे चरण में सुबह 9 बजे तक 11.85 प्रतिशत मतदान
16 Dec, 19 07:21 AM
झारखंड चुनाव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर चुनाव में सभी से वोट डालने की अपील की।
16 Dec, 19 07:20 AM
झारखंड चुनाव: चौथे चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है।