झारखंड: रांची में ईडी ने भू- माफिया कमलेश कुमार के ठिकानों पर की छापेमारी, मिले एक करोड़ कैश और 100 गोलियां

By एस पी सिन्हा | Updated: June 21, 2024 20:22 IST2024-06-21T20:22:19+5:302024-06-21T20:22:25+5:30

ईडी ने लैंड स्कैम में पूछताछ के लिए कमलेश वर्मा उर्फ कमलेश सिंह को बुलाया था, लेकिन वह ईडी दफ्तर नहीं पहुंचा। जिसके बाद ईटी की टीम ने शुक्रवार को कमलेश के ठिकानों पर छापेमारी की, जहां से ईडी ने एक करोड़ रुपए कैश और 100 गोलियां बरामद की है। 

Jharkhand: ED raids land mafia Kamlesh Kumar's hideouts in Ranchi, recovers Rs 1 crore in cash and 100 bullets | झारखंड: रांची में ईडी ने भू- माफिया कमलेश कुमार के ठिकानों पर की छापेमारी, मिले एक करोड़ कैश और 100 गोलियां

झारखंड: रांची में ईडी ने भू- माफिया कमलेश कुमार के ठिकानों पर की छापेमारी, मिले एक करोड़ कैश और 100 गोलियां

रांची: झारखंड की राजधानी रांची में कथित जमीन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी ने भू- माफिया कमलेश कुमार के ठिकानों पर छापेमारी कर उसके घर से करीब एक करोड़ कैश और 100 गोलियां बरामद की है। यह छापेमारी राजधानी के चेशायर होम रोड स्थित एस्टल ग्रीन अपार्टमेंट में छापेमारी की थी। इस दौरान जांच एजेंसी ने उनके घर पर जमीन घोटाले से जुड़े कई दस्तावेज खंगाले। छानबीन के क्रम में उसके कांके स्थित आवास से एक करोड़ रुपया कैश, एक पिस्तौल और 100 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार ईडी की टीम बरामद रुपयों के संबंध में उससे पूछताछ कर रही है। छापेमारी के दौरान ईडी को 9 एटीएम कार्ड और जमीन के कागजात मिले। ईडी के हाथ कई दस्तावेज लगे हैं। ईडी ने लैंड स्कैम में पूछताछ के लिए कमलेश वर्मा उर्फ कमलेश सिंह को बुलाया था, लेकिन वह ईडी दफ्तर नहीं पहुंचा। जिसके बाद ईटी की टीम ने शुक्रवार को कमलेश के ठिकानों पर छापेमारी की, जहां से ईडी ने एक करोड़ रुपए कैश और 100 गोलियां बरामद की है। 

बता दें कि कमलेश कुमार पहले एक अखबार में फोटोग्राफर का काम करता था और धीरे-धीरे जमीन के कारोबार से जुड़ गया। जमीन के कई विवादित मामलों में कमलेश शामिल रहा है और पहले जेल भी जा चुका है। जमीन घोटाला मामले में ही ईडी ने जमीन कारोबारी शेखर कुशवाहा को गिरफ्तार किया था। फिलहाल वह ईडी के रिमांड पर है। जमीन घोटाले से जुड़े मामलों में ईडी की टीम लगातार छानबीन कर रही है। इस केस में अब तक पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन, राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप समेत कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज कर रहे हैं। 

उन्होंने अदालत में जमानत के लिए याचिका भी दायर की थी। हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है। वहीं, जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार एक और शख्स अंतु तिर्की ने ईडी के सामने कबूल किया है कि उसने जमीन बेचकर करोड़ों रुपये की कमाई की। साथ ही उसने यह भी माना कि वह फर्जी दस्तावेज के सहारे वह जमीन कारोबार में शामिल था। उसने इस खेल में शामिल लोगों के नाम का भी खुलासा किया है।

Web Title: Jharkhand: ED raids land mafia Kamlesh Kumar's hideouts in Ranchi, recovers Rs 1 crore in cash and 100 bullets

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे