लाइव न्यूज़ :

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: पीएम मोदी ने उठाया बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा, कहा- सरकारी तंत्र में ही घुसपैठ हो गया

By एस पी सिन्हा | Updated: November 4, 2024 15:13 IST

पीएम मोदी ने बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि जब हाईकोर्ट में ये बात सामने आई तो इन्होंने घुसपैठ होने की बात मानी नहीं। इससे पता चलता है कि सरकारी तंत्र में ही घुसपैठ हो गया। अगर अभी इसे नहीं रोका गया तो आदिवासियों की जनसंख्या सिकुड़ जाएगी।

Open in App
ठळक मुद्देJharkhand Assembly Elections 2024: पीएम मोदी ने बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर सरकार को जमकर घेराJharkhand Assembly Polls 2024: PM ने कहा कि जब HC में ये बात सामने आई तो इन्होंने घुसपैठ होने की बात मानी नहींJharkhand Chunav 2024: उन्होंने आगे कहा, अगर अभी इसे नहीं रोका गया तो आदिवासियों की जनसंख्या सिकुड़ जाएगी

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के सिलसिले में सोमवार को गढ़वा में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर कार्यकर्ता को बूथ में जाकर मेहनत करने का आह्वान किया। उन्होंने स्थानीय भाषा में अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए हर कार्यकर्ता को हर बूथ में जाकर मेहनत करने की अपील की। पीएम मोदी ने बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि जब हाईकोर्ट में ये बात सामने आई तो इन्होंने घुसपैठ होने की बात मानी नहीं। इससे पता चलता है कि सरकारी तंत्र में ही घुसपैठ हो गया। अगर अभी इसे नहीं रोका गया तो आदिवासियों की जनसंख्या सिकुड़ जाएगी।

प्रधानमंत्री घोषणा की कि अगर झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा जीतती है तो राज्य के युवाओं को 2000 रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। घोषणा के अलावा, मोदी ने झामुमो और कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधते हुए तीखे हमले किए। उन्होंने कहा कि झामुमो, कांग्रेस, राजद वंशवाद की राजनीति में विश्वास करते हैं। उन्होंने आदिवासी नेता चंपई सोरेन का अपमान किया।। उन्होंने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री, विधायक और झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन के सांसद भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड में घोटाले उद्योग में बदल गए हैं। 

उन्होंने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को जमकर घेरते हुए कहा कि यहां के मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक और सांसद सभी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। यहां के सांसद के ठिकानों से नोटों के पहाड़ मिले। इन्होंने तो आपके पानी के नल तक को नहीं छोड़ा। इन्होंने केंद्र सरकार द्वारा भेजे गये पैसे को अपने जेब में भर लिया। आज इन लोगों ने अफवाह फैलाने का धंधा बना रखा है। उनकी बातों में मत फंसना। पीएम मोदी ने झामुमो पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने पीएम किसान निधि अफवाह फैलाने का काम किया। हमने अकेले गढ़वा के किसानों के खातों 6 सौ करोड़ रुपये भेजने का काम किया है। उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने हिमाचल प्रदेश में तबाह करके रख दिया है। उन्होंने अपील की है कि इनके घोषणाओं के झांसे में न फंसे। 

पीएम मोदी ने सभा में उपस्थित लोगों से अपील की है कि जो भी झुग्गी झोपड़ी में रहते हैं उन्हें भाजपा की सरकार आने के बाद पक्का मकान मिलेगा। उन्होंने झामुमो कांग्रेस और राजद पर प्रहार करते हुए कहा कि उन लोगों ने युवाओं के साथ धोखा करने का काम किया। उन्होंने पांच लाख रोजगार देने का किया तो जिसे उन्होंने पूरा नहीं किया। पीएम मोदी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि भाजपा सरकार आने का बाद 3 लाख खाली सरकारी पदों को भरा जाएगा। अभी हरियाणा के लोग जश्न मना रहे हैं क्योंकि भाजपा ने सत्ता में आने के साथ ही 25 हजार लोगों को नौकरी दी है। पीएम मोदी ने नारा दिया है कि रोटी माटी और बेटी की पुकार, झारखंड में भाजपा एनडीए की सरकार। 

पीएम मोदी ने भाजपा के संकल्प पत्र की प्रशंसा करते हुए कहा कि भाजपा, झारखंड की सुविधा, सुरक्षा, स्थिरता और समृद्धि की गारंटी के साथ चुनावी मैदान में उतरी है। मैं झारखंड भाजपा को बहुत-बहुत बधाई देता हूं कि कल झारखंड भाजपा ने बहुत ही शानदार संकल्प पत्र जारी किया है। पीएम मोदी ने तेलंगाना और कर्नाटक का भी जिक्र करते हुए कहा कि तेलंगाना में भी कांग्रेस सरकार के कोरे वादों की वजह से वहां की जनता पस्त पड़ गई है। कर्नाटक में जो कुछ हो रहा है उसे तो कांग्रेस के भीतर ही तमाम घमासान मचा है। कांग्रेस के जो अध्यक्ष हैं उन्होंने ही मान लिया है कि कांग्रेस झूठी गारंटी देता है।

टॅग्स :झारखंड विधानसभा चुनाव 2024नरेंद्र मोदीबांग्लादेश
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई