लाइव न्यूज़ :

JEE Main 2022: जेईई-मेन 2022 परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा, 16 अप्रैल से पहले चरण की परीक्षाएं, जानें शेयडूल

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 1, 2022 20:01 IST

JEE Main 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) दो बार संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2022 परीक्षा आयोजित करेगी, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Open in App
ठळक मुद्देजेईई मेन 2022 का पहला सत्र अप्रैल में आयोजित किया जाएगा।दूसरा सत्र मई में आयोजित किया जाना निर्धारित किया गया है।आधिकारिक वेबसाइट - jeemain.nta.nic.in पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

JEE Main 2022: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने कहा कि जेईई-मेन का पहला चरण 16-17 अप्रैल से, दूसरा चरण 24-29 मई से आयोजित किया जाएगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन 2022 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। जेईई मेन सत्र 16, 17, 18, 19, 20, 21 अप्रैल को होगा।

जेईई मेन सत्र-दो 24, 25 , 26, 27, 28, और 29 मई को आयोजित किया जाएगा। पंजीकरण प्रक्रिया jeemain.nta.nic.in पर खुली है। जेईई मेन 2022 केवल दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा। एनटीए के अनुसार, जेईई मेन के उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र घर के करीब मिलेंगे।

एनटीए जेईई मेन 2022 आवेदन फॉर्म केवल 1 मार्च से 31 मार्च (शाम 5 बजे तक) तक ऑनलाइन मोड में उपलब्ध है। एनटीए ने अधिसूचित किया है कि छात्रों को जेईई मेन 2022 आवेदन पत्र सुधार सुविधा प्रदान नहीं की जाएगी। इसलिए छात्र जेईई मेन आवेदन पत्र 2022 को ध्यान से भरें।

इंजीनियरिंग के लिये दाखिले की प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन का पहला चरण अप्रैल और दूसरा चरण मई में निर्धारित किया गया है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि जेईई-मेन का पहला चरण 16 से 21 अप्रैल और दूसरा चरण 24 से 29 मई को निर्धारित किया गया है।

संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन में दो पत्र (पेपर) होते हैं । इसके तहत पहले पत्र का आयोजन एनआईटी, आईआईआईटी एवं अन्य केंद्र पोषित तकनीकी संस्थानों तथा राज्य सरकारों की हिस्सेदारी वाले मान्यता प्राप्त संस्थानों एवं विश्वविद्यालयों में बीई और बीटेक स्नातक इंजीनियरिंग कार्यक्रमों में दाखिले के लिये होता है।

यह जेईई एडवांस के लिये पात्रता परीक्षा भी होती है जो आईआईटी में दाखिले के लिये होती है। इसमें दूसरा पत्र वास्तुकला में स्नातक एवं योजना में स्नातक कोर्स में दाखिले के लिये होता है। उम्मीदवारों को प्रदर्शित परीक्षा शहरों की पसंद एनटीए के अनुसार जेईई मेन 2022 के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के दौरान भरे गए स्थायी और पत्राचार पते पर आधारित होगी।

जेईई मेन 2022 के इच्छुक उम्मीदवार राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा देश भर के एनआईटी, आईआईआईटी और आईआईटी में स्नातक इंजीनियरिंग कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा के लिए कार्यक्रम जारी करने की प्रतीक्षा कर रहे थे। एनटीए ने जेईई मेन 2022 के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है और इस साल प्रयासों की संख्या चार से घटाकर दो कर दी गई है।

हालांकि, परीक्षा की समय-सीमा कोरोना वायरस महामारी से बुरी तरह प्रभावित हुई थी। कोचिंग कक्षाओं के लिए विभिन्न शहरों की यात्रा करने वाले अधिकांश छात्र, कोविड -19 के मामले बढ़ने पर अपने गृह नगर लौट गए। कोचिंग संस्थान और स्कूल अब अन्य क्षेत्रों की तरह ही फिर से खुल गए हैं क्योंकि देश भर में संक्रमण कम हो रहा है और ये छात्र एक बार फिर शहरों में वापस आ रहे हैं।

टॅग्स :जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेनजेईई एडवांसनेशनल टेस्टिंग एजेंसीEducation Department
Open in App

संबंधित खबरें

पाठशालास्प्रिंगर नेचर ने ICSSR, दिल्ली में 'इंडिया रिसर्च टूर' के तीसरे संस्करण को दिखाई हरी झंडी

भारतइन सरकारी स्कीम से फ्री मिलेगी एजुकेशन, नहीं भरनी होगी कोई फीस; जानें कैसे मिलेगा इसका लाभ

भारतशिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में आएगा सुधार !

भारतNTA CUET UG 2025 Results Declared: सीयूईटी यूजी 2025 का रिजल्ट घोषित, इस वेबसाइट पर जाकर देखें रिजस्ट और स्कोर

कारोबारफिज़िक्सवाला के छात्र माजिद हुसैन ने JEE एडवांस्ड 2025 में हासिल की ऑल इंडिया रैंक 3, टॉप 100 में फिज़िक्सवाला के तीन और छात्र शामिल

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई