लाइव न्यूज़ :

जदयू प्रमुख ललन सिंह का अमित शाह पर हमला, बोले '2024 में बिहार होगा बीजेपी मुक्त भारत का केंद्र'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: September 23, 2022 21:29 IST

जदयू प्रमुख ललन सिंह ने पूर्णिया में अमित शाह द्वारा लगाये गये आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि अमित शाह इस बात को अच्छे से समझ लें कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार 'भाजपा मुक्त भारत' केंद्र बनने जा रहा है।

Open in App
ठळक मुद्देललन सिंह ने कहा 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार 'भाजपा मुक्त भारत' केंद्र बनने जा रहा हैबिहार की धरती हमेशा से परिवर्तन का केंद्र रही है और आम चुनाव में यहीं बनेगा भाजपा मुक्ति का केंद्रजदयू प्रमुख ने कहा कि मैं फिर से दोहरा रहा हूं कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं

पटना: बिहार में अमित शाह द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरे जाने पर जनता दल यूनाइटेड ने भी तगड़ा पलटवार किया है। जदयू प्रमुख राजीव रंजन उर्फ ​​ललन सिंह ने अमित शाह के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि अमित शाह इस बात को अच्छे से समझ लें कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार 'भाजपा मुक्त भारत' केंद्र बनने जा रहा है।

पार्टी दफ्तर में पत्रकारों से बात करते हुए ललन सिंह ने कहा कि बिहार में आकर वो आलोचना कर रहे हैं लेकिन शायद वो इस बात को नहीं जानते हैं कि बिहार की धरती शुरू से ही परिवर्तन का केंद्र है और आने वाले आम चुनाव में यही बिहार भाजपा मुक्त भारत का केंद्र बनेगा। इसमें किसी को कोई दो राय नहीं होना चाहिए।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक अमित शाह द्वारा पूर्णिया की जनसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर प्रधानमंत्री पद की महत्वाकांक्षा पालने का आरोप लगाने पर जदयू अध्यक्ष ने कहा, 'नीतीश कुमार कभी भी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं होंगे। मैं इस बात को बार-बार दोहरा रहा हूं कि वह प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं। वो तो देश में विपक्षी एकता को मजबूत करने और बिहार को भाजपा मुक्त भारत का केंद्र बनाने में लगे हुए हैं।"

इसके साथ ही ललन सिंह ने यह भी कहा, "वो कहते हैं कि नीतीश कुमार ने धोखा दिया तो ध्यान से सुन लें कि नीतीश कुमार ने किसी को धोखा नहीं दिया और सच्चाई तो यह है कि भाजपा ने नीतीश कुमार के खिलाफ साजिश रची थी। भाजपा ने नीतीश कुमार की पीठ में छुरा घोंपने का काम किया है।"

ललन सिंह ने महंगाई और बेरोजगारी पर भाजपा को घेरते हुए कहा कि अमित शाह ने पूरी रैली में लंबा भाषण दिया। हम लोगों को उम्मीद थी कि गृहमंत्री जी महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर बात करेंगे लेकिन उनके मुंह से एक शब्द नहीं निकला।

उन्होंने कहा, "बेरोजगारी देश की सबसे ज्वलंत समस्या है। मुद्रास्फीति चरम पर है। अर्थव्यवस्था लगातार  गिरती जा रही है लेकिन उन्होंने इन मुद्दों पर कोई बात नहीं की।"

मालूम हो कि अमित शाह ने पूर्णिया की रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री बनने के लिए नीतीश कुमार भाजपा का साथ छोड़कर लालू प्रसाद यादव की गोद में बैठ गये हैं।

शाह ने कहा कि नीतीश कुमार ने भाजपा को धोखा देकर लालू प्रसाद यादव के साठगांठ कर ली है। उन्होंने कहा, "में आज बिहार आया हूं तो लालू यादव और नीतीश कुमार की जोड़ी को पेट में दर्द हो रहा है।"

टॅग्स :Lalan Singhअमित शाहनीतीश कुमारलालू प्रसाद यादवLalu Prasad Yadav
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतबिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- बिहार में किसी तरह का तनाव या विभाजन का माहौल नहीं

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील