जयंत चौधरी का योगी आदित्यनाथ पर जुबानी हमला, बोले- जनता इस बार चर्बी उतार देगी

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 1, 2022 04:10 PM2022-02-01T16:10:43+5:302022-02-01T16:21:05+5:30

रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने मथुरा में भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि जनता इस बार भाजपा की चर्बी उतार देगी।

Jayant Chaudhary's verbal attack on Yogi Adityanath, said - this time the public will remove the fat | जयंत चौधरी का योगी आदित्यनाथ पर जुबानी हमला, बोले- जनता इस बार चर्बी उतार देगी

जयंत चौधरी का योगी आदित्यनाथ पर जुबानी हमला, बोले- जनता इस बार चर्बी उतार देगी

Highlightsजयंत चौधरी ने जनसभा में कहा कि बाबा (योगी आदित्यनाथ) आप कंबल ओढ़कर गोरखपुर में सो जाओजयंत ने योगी सरकार पर निशाना साधा, कब तक दूसरों के काम का क्रेडिट लेकर छाती चौड़ी करोगेयोगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा था कि मैं तो मई-जून में भी शिमला बना देता हूं

मथुरा:  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को रिझाने में नेताओं की जुबान ने ऐसी धार पकड़ी है कि इन्हें सुनकर नाई के उस्तरे भी शर्माने लगे हैं। 

यूपी के इस सियासी जंग में दावपेंच के साथ-साथ जुबानी जंग में लगभग सभी नेता अपने विरोधियों के बारे में ऐसी-ऐसी बातें बोल रहे हैं, जिन्हें लोकतंत्र की स्वस्थ्य परंपरा के लिहाज से ठीक नहीं माना जाता है।

इसी कड़ी में ताजा मामला राष्ट्रीय लोक दल के युवा प्रमुख जयंत चौधरी से जुड़ गया है, जिन्होंने मथुरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कुछ ऐसा कह दिया, जिसकी उम्मीद उनके समर्थक भी नहीं कर रहे होंगे।

दरअसल मथुरा में लोकदल-सपा प्रत्याशियों के हक में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने मौजूदा भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "कब तक दूसरों के काम का क्रेडिट लेकर छाती चौड़ी करोगे।
जनता इस बार EVM पर हैंडपम्प के निशान का बटन दबा कर भाजपा की चर्बी उतार देगी।"

इसके बाद जयंत चौधरी सूबे के मौजू दा सीएम योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लेते हुए कहा, ''योगी बाबा जो कह रहे हैं, किन इनकी गर्मी निकाल दूंगा और मई जून में शिमला जैसी ठंड हो जाएगी। मुझे लग रहा है पिछले हफ्ते जो ठंड आई थी, इनका माथा बहुत बड़ा है, इन्हीं को ठंड लग गई।''

जयंत चौधरी जनसभा में मतदाताओं के बीच कहते हैं, "बाबा आप कंबल ओढ़कर गोरखपुर में सो जाओ, आपके वश का नहीं है हमें समझना।"

दरअसल सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीते 30 जनवरी को पश्चिमी यूपी में एक जनसभा को संभोधित करते हुए कहा, ''जो दंगा के मंसूबे के साथ अपना सिर उठाने का प्रयास कर रहे हैं, 5 सालों तक ये सभी लोग बिलों में घुसे थे। दुबके थे, जब सब्जी के लिए निकलते थे और पुलिस पकड़ती थी तो अगले दिन गले में तख्ती लेकर आता था कि साहब बख्श तो सब्जी बेचकर गुजारा कर लेंगे। 10 मार्च के बाद ये गर्मी शांत हो जाएगी क्योंकि मैं तो मई और जून में भी शिमला बना देता हूं।''

वैसे सत्ता और सियासत के लिए नेताओं के बीच चल रही इस जुबानी जंग का फैसला तो यूपी की जनता को अपने मताधिकार के प्रयोग से ही करना है लेकिन उसके बावजूद नेता एक-दूसरे के प्रति जिस तरह की शब्दावली और भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। उससे एक बात तो स्पष्ट तय है कि यूपी की जनता को 10 मार्च से पहले अभी बहुत कुछ देखना और सुनना बाकि है। 

Web Title: Jayant Chaudhary's verbal attack on Yogi Adityanath, said - this time the public will remove the fat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे