लाइव न्यूज़ :

पुण्यतिथि: इन दो हिन्दी फिल्मों में जयललिता ने किया था अभिनय, आज भी हिट है उनका यह उत्तेजक डान्स-सॉन्ग

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: December 5, 2018 08:23 IST

जयललिता की उस ज़माने के तमिल सुपरस्टार एमजी रामचंद्रन के साथ जोड़ी दर्शकों में बेहद लोकप्रिय थी। जयललिता ने एमजीआर के साथ 28 फिल्मों में काम किया।

Open in App

छह बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं जयललिता राजनीति में कदम रखने से पहले  तमिल, कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों की बेहद सफल अभिनेत्री रही थीं. मात्र 2 साल की उम्र में जयललिता के पिता का निधन हो गया था जिसके बाद से ही उनका जीवन संघर्षमय हो गया. 15 साल की उम्र में उनकी माँ संध्या ने उन्हें फिल्मी दुनिया से रूबरू कराया. भले ही जयललिता बेमन से फिल्मों में आई हों वो जल्द ही तमिल, कन्नड़ और तेलुगु सिनेमा की बेहद कामयाब हिरोइनों में शुमार हो गयीं।

जयललिता की उस ज़माने के तमिल सुपरस्टार एमजी रामचंद्रन के साथ जोड़ी दर्शकों में बेहद लोकप्रिय थी। जयललिता ने एमजीआर के साथ 28 फिल्मों में काम किया। फिल्मी पर्दे के साथ ही एमजीआर जयललिता के निजी जीवन में भी बेहद करीब आ गयी।  दोनों का यह सम्बन्ध एमजीआर के निधन तक कायम रहा। एमजीआर और जयललिता दोनों ही बाद में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री बने।

जयललिता के राजनीतिक जीवन और साउथ इंडियन फिल्मों के बारे में काफी बातें होती हैं लेकिन यह बात कम लोगों को याद है कि जयललिता ने दो हिन्दी फिल्मों में भी काम किया था। एक फ़िल्म में बाल कलाकार के तौर पर और दूसरी बार लीड हिरोइन के तौर पर। 24 फ़रवरी 1948 को जन्मीं जयललिता ने 1962 में 14 साल की उम्र में 'मनमौजी' फ़िल्म में काम किया था। इस फ़िल्म में उन्होंने कृष्ण का रोल किया था। फ़िल्म में किशोर कुमार, साधना और प्राण लीड रोल में थे।

जयललिता को शास्त्रीय नृत्य और संगीत का प्रशिक्षण प्राप्त था इसलिए उन्हें इस रोल के लिए चुना गया था। किशोर कुमार की आवाज़ में गाया  मनमौजी फ़िल्म का गाना "जरूरत है जरूरत है जरूरत है, एक श्रीमती की...." काफी लोकप्रिय है। फ़िल्म में लता मंगेशकर के स्वर में गाया गीत "मैं तो तुम संग नैन मिला के..." भी काफी लोकप्रिय है।

जयललिता का एवग्रीन हिन्दी डॉन्स-सॉन्ग 

इज़्ज़त (1968) फ़िल्म के पोस्टर में जयललिता (सबसे बाएँ), तनुजा और धर्मेंद्र।
जयललिता को दूसरी हिन्दी फ़िल्म 1968 में मिली जब वो महज 20 साल की थीं। निर्माता-निर्देशक टी प्रकाश राव ने जयललिता को अपनी फिल्म “इज्जत” में धर्मेंद्र और तनुजा के साथ कास्ट किया। यह फिल्म एक लव-ट्रांयगल थी। फिल्म में बलराज साहनी और महमूद भी सहायक भूमिकाओं में थे. जयललिता को फिल्म में झुमकी नामक गाँव की लड़की का रोल मिला था। वैसे तो इस फिल्म में उनके रोल को याद नहीं किया जाता लेकिन जयललिता पर फिल्माया गये दो गाने आज भी लोकप्रिय हैं।  

इज्जत फिल्म का गाना  “जागी बदन में ज्वाला, सैंया तूने क्या कर डाला” सुपरहिट रहा था । इस गाने में जयललिता के ठुमकों ने दर्शकों का मन मोह लिया था. फिल्म में जयललिता पर फिल्माया गया दूसरा डांस-सॉन्ग “रुक जा जरा..” भी हिट रहा था। माना जाता है कि दक्षिण भारतीय फिल्मों में उनकी कभी न थमने वाली माँग की वजह से ही वो हिन्दी सिनेमा में करियर पर ध्यान नहीं दे पायीं। 

सिनेमा से राजनीति में आने के बाद जयललिता ने यहाँ भी अपनी अमिट छाप छोड़ी। अपने तीन दशकों से लम्बे राजनीतिक जीवन में वो छह बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनीं। सिनेमा और राजनीति की इस बेमिशाल शख्सियत का पाँच दिसंबर 2016 को चेन्नई में निधन हो गया। 

टॅग्स :जयललितापुण्यतिथि
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीSulakshana Pandit Death: फिल्मी जगत की मशहूर सिंगर-एक्ट्रेस का निधन, 71 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

भारतलोक गायिका शारदा सिन्हा की पहली पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

भारतपूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की आज पुण्यतिथि, प्रधानमंत्री मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

विश्वकठिन समय में पुस्तकें दिखाती हैं सही राह

भारतSarojini Naidu Death Anniversary: ‘भारत कोकिला’ सरोजिनी नायडू की आज पुण्यतिथि, जानिए उनके बारे में सबकुछ

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई