जम्मू कश्मीर: LoC के पास घुसपैठ कर रहे तीन आतंकियों को सेना ने मार गिराया

By स्वाति सिंह | Updated: August 18, 2018 21:01 IST2018-08-18T21:01:09+5:302018-08-18T21:01:09+5:30

इसके बाद भारतीय सेना और आतंकियों के जमकर गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी के दौरान तीन आतंकी मारे गए। इस बात की जानकारी पुलिस ने दी है।

Jammu & Kashmir: Three terrorists killed near LoCo in Tangdhar sector, in Kupwara district | जम्मू कश्मीर: LoC के पास घुसपैठ कर रहे तीन आतंकियों को सेना ने मार गिराया

जम्मू कश्मीर: LoC के पास घुसपैठ कर रहे तीन आतंकियों को सेना ने मार गिराया

जम्मू, 18 अगस्त: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में शनिवार शाम आतंकियों ने लाइन ऑफ़ कंट्रोल के पास घुसपैठ का प्रयास किया। इसके बाद भारतीय सेना और आतंकियों के जमकर गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी के दौरान तीन आतंकी मारे गए। इस बात की जानकारी पुलिस ने दी है।   


बता दें कि हाल ही में पाकिस्‍तानी कब्‍जे वाले कश्‍मीर को बांटने वाली एलओसी के पास बांडीपोरा सेक्‍टर के गुरेज में कवर फायर की आड़ में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों से मुठभेड़ में चार भारतीय जवान शहीद हो गए थे। इस मुठभेड़ में चार आतंकी भी मार गिराए थे। पाकिस्‍तान की ओर से आतंकियों को भारत में घुसपैठ कराने के लिए लगातार कवर फायर हुआ।

 इस दौरान पाकिस्‍तान की ओर से मोर्टार भी दागे जा रहे थे। पाकिस्‍तान की ओर से अब भी फायरिंग जारी थी। भारतीय जवान भी लगातार पाकिस्‍तान की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रहे थे।

पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा गुरेज (बांडीपोरा) सेक्टर में मंगलवार को युद्ध विराम का उल्लंघन कर भारतीय ठिकानों पर की गई गोलाबारी की आड़ में  घुसपैठ कर रहे आतंकियों के मंसूबों को नाकाम करते हुए एक मेजर समेत चार सैन्यकर्मी शहीद हो गए। इस दौरान दो आतंकी भी मारे गए थे। एक अन्य सूचना के मुताबिक मारे गए आतंकियों की तादाद चार ते। फिलहाल, उनके अन्य बचे हुए साथियों को, जिनकी संख्‍या 4 बताई जा रही थी।

Web Title: Jammu & Kashmir: Three terrorists killed near LoCo in Tangdhar sector, in Kupwara district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे