जम्मू-कश्मीरः आरजेडी सांसद मनोज झा बोले- आज हमने कश्मीर के फिलिस्तीन बनने का रास्ता खोल दिया!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 5, 2019 02:18 PM2019-08-05T14:18:14+5:302019-08-05T14:18:14+5:30

राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा ने कश्मीर पर सरकार के आर्टिकल 370 खत्म करने के संकल्प और पुनर्गठन के प्रस्ताव का कड़ा विरोध किया है। राज्यसभा में अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि हमने कश्मीर के फिलीस्तीन बनने का रास्ता खोल दिया है।

Jammu Kashmir: RJD Manoj Kumar Jha Reaction on Article 370 scraped | जम्मू-कश्मीरः आरजेडी सांसद मनोज झा बोले- आज हमने कश्मीर के फिलिस्तीन बनने का रास्ता खोल दिया!

जम्मू-कश्मीरः आरजेडी सांसद मनोज झा बोले- आज हमने कश्मीर के फिलिस्तीन बनने का रास्ता खोल दिया!

राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा ने कश्मीर पर सरकार के आर्टिकल 370 खत्म करने के संकल्प और पुनर्गठन के प्रस्ताव का कड़ा विरोध किया है। राज्यसभा में अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि हमने कश्मीर के फिलीस्तीन बनने का रास्ता खोल दिया है।

मनोज झा ने सदन में जय प्रकाश नारायण की चिट्ठी का जिक्र भी किया जो उन्होंने कश्मीर के संबंध में इंदिरा गांधी और जवाहर लाल नेहरू को लिखे थे। उन्होंने कहा कि सरकार का फैसला संवैधानिक इतिहास की हत्या है।

उन्होंने कहा, 'सिर्फ हाथ छोड़कर विनती करता हूं कि अंहकार छोड़िए और कश्मीरियों को गले लगाइए। पांच साल बाद कहा जाएगा कि सदन में कुछ लोग थे जिन्होंने अपनी सरकार को आगाह किया था।'

इससे पहले जम्मू कश्मीर को विशेषाधिकार देने वाले आर्टिकल 370 समाप्त करने के अमित शाह के संकल्प पर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आज बीजेपी ने संविधान की हत्या कर दी है।

गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में सोमवार को जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का संकल्प पेश किया है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन का संकल्प भी पेश किया है। अमित शाह के ऐलान के बाद विपक्ष ने सदन में काफी हंगामा कर रहा है।

Web Title: Jammu Kashmir: RJD Manoj Kumar Jha Reaction on Article 370 scraped

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे