लाइव न्यूज़ :

Jammu & Kashmir: पीएम मोदी ने किया Z-Morh टनल का उद्घाटन, जानिए इसकी खासियत

By अंजली चौहान | Updated: January 13, 2025 13:39 IST

Jammu & Kashmir: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया, सीएम उमर अब्दुल्ला, एलजी मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे

Open in App

Jammu & Kashmir:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में 6.5 किलोमीटर लंबी जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया है, जिससे सोनमर्ग पर्यटक स्थल तक पूरे साल पहुंचना सुलभ हो जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद थे।

अब्दुल्ला ने कहा कि यह सुरंग सोनमर्ग को प्रसिद्ध गुलमर्ग स्कीइंग रिसॉर्ट शहर की तरह शीतकालीन खेल स्थल के रूप में विकसित करने में सक्षम बनाएगी।

अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री सुबह करीब पौने 11 बजे श्रीनगर हवाई अड्डे पर उतरे और सुरंग के उद्घाटन के वास्ते सोनमर्ग के लिए रवाना हो गए। यह सुरंग रक्षा के नजरिए से भी महत्वपूर्ण है। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समारोह के लिए रविवार को श्रीनगर पहुंचे। उद्घाटन समारोह में मोदी के साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी शामिल होंगे।

मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में गगनगीर और सोनमर्ग के बीच दो लेन की सड़क सुरंग 2,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाई गई है। इसमें आपात स्थिति के लिए समानांतर 7.5 मीटर चौड़ा निकास मार्ग भी है। समुद्र तल से 8,650 फुट की ऊंचाई पर स्थित यह सुरंग भूस्खलन और हिमस्खलन वाले मार्गों से हटकर लेह के रास्ते श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच सभी मौसम में संपर्क को बढ़ाएगी।

पिछले साल सितंबर-अक्टूबर में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर आए प्रधानमंत्री मोदी का उन श्रमिकों से मिलने का कार्यक्रम है, जिन्होंने इस सुरंग को बनाने के लिए कठोर परिस्थितियों में सावधानीपूर्वक काम किया। 

उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए गडकरी भी सोनमर्ग पहुंचे थे।

नितिन गडकरी ने “इंजीनियरिंग के चमत्कार” की प्रशंसा करते हुए कहा कि सुरंग पूरे साल निर्बाध संपर्क सुनिश्चित करेगी और श्रीनगर और लद्दाख के बीच निर्बाध यातायात प्रवाह सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि इससे श्रीनगर से लेह तक स्थानीय कृषि वस्तुओं की निर्बाध आवाजाही भी सुगम होगी, जिससे यात्रा का समय काफी कम होगा और संपर्क भी तेज होगा।

उन्होंने कहा, "इस द्वि-दिशात्मक, 6.4 किलोमीटर लंबी सुरंग में बेहतर सुरक्षा के लिए समानांतर एस्केप सुरंग है। इसमें भारी वाहनों के लिए 3.7 किलोमीटर लंबी क्रीपर लेन, 4.6 किलोमीटर लंबी पश्चिमी पहुंच मार्ग, 0.9 किलोमीटर लंबी पूर्वी पहुंच मार्ग, 2 बड़े पुल और 1 छोटा पुल शामिल है, जो जम्मू और कश्मीर के विश्व स्तरीय गतिशीलता नेटवर्क के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दृष्टिकोण को दर्शाता है।"

टॅग्स :नरेंद्र मोदीजम्मू कश्मीरउमर अब्दुल्ला
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई