लाइव न्यूज़ :

जम्मू-कश्मीर में लागू होगा भारत का संविधान, राष्ट्रपति ने जारी किया आदेश

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 5, 2019 20:59 IST

गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य सभा में एक संकल्प पेश किया जिसमें कहा गया है कि संविधान के अनुच्छेद 370 के सभी खंड जम्मू कश्मीर में लागू नहीं होंगे। गृह मंत्री अमित शाह ने लद्दाख के लिए केंद्र शासित प्रदेश के गठन की घोषणा की, जहां चंडीगढ़ की तरह से विधानसभा नहीं होगी।

Open in App
ठळक मुद्देकैबिनेट बैठक में हो सकता है जम्मू-कश्मीर से जुड़ा कोई फैसलाराज्यसभा में लाया जाएगा जम्मू कश्मीर आरक्षण (संशोधन) बिल

देश की नरेंद्र मोदी सरकार ने सोमवार को एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए सोमवार को राज्य सभा से जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक- 2019 पारित करवा लिया है। इस दौरान राज्य सभा में पर्चियों से वोटिंग हुई और बिल के पक्ष में 125 वोट पड़े हैं, जबकि विरोध में 61 वोट पड़े। मोदी सरकार ने आज सुबह विधेयक पेश किया, जिसमें जम्मू कश्मीर राज्य का विभाजन दो केंद्र शासित प्रदेशों के रूप में करने का प्रस्ताव किया गया। 

05 Aug, 19 02:56 PM

जम्मू में भारत का संविधान लागू करने संबंधी प्रावधान का आदेश जारी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को जम्मू कश्मीर सरकार से संबंधित संविधान (जम्मू कश्मीर में लागू) आदेश 2019 जारी किया जो राज्य में भारत का संविधान लागू करने का प्रावधान करता है । राष्ट्रपति ने संविधान (जम्मू कश्मीर में लागू) आदेश 2019 जारी किया जो तत्काल प्रभाव से लागू गया। यह जम्मू कश्मीर में लागू आदेश 1954 का स्थान लेगा । इसमें कहा गया है कि संविधान के सभी प्रावधान जम्मू कश्मीर राज्य में लागू होंगे ।

05 Aug, 19 01:05 PM

भारतीय वायुसेना हाईअलर्ट पर

05 Aug, 19 12:22 PM

राज्यसभा में पीडीपी के दो सदस्यों ने भारतीय संविधान की प्रतियां फाड़ीं जिसके बाद उन्हें मार्शलों ने सदन से बाहर किया

05 Aug, 19 12:08 PM

जम्मू कश्मीर का दो केंद्रशासित प्रदेशों के रूप में विभाजन करने के प्रस्ताव वाला विधेयक रास में पेश

सरकार ने सोमवार को राज्यसभा में एक विधेयक पेश किया जिसमें जम्मू कश्मीर राज्य का विभाजन दो केंद्र शासित प्रदेशों के रूप में करने का प्रस्ताव किया गया है । गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में एक संकल्प पेश किया जिसमें कहा गया है कि संविधान के अनुच्छेद 370 के सभी खंड जम्मू कश्मीर में लागू नहीं होंगे ।

शाह ने राज्यसभा में जम्मू एवं कश्मीर राज्य पुनर्गठन विधेयक 2019 पेश किया । गृह मंत्री अमित शाह ने लद्दाख के लिये केंद्र शासित प्रदेश के गठन की घोषणा की जहां चंडीगढ़ की तरह से विधानसभा नहीं होगी। शाह ने राज्यसभा में घोषणा की कि कश्मीर और जम्मू डिवीजन विधान के साथ एक अलग केंद्र शासित प्रदेश होगा जहां दिल्ली और पुडुचेरी की तरह विधानसभा होगी।

गृह मंत्री ने कहा, ‘‘ राष्ट्रपति के अनुमोदन के बाद अनुच्छेद 370 के सभी खंड लागू नहीं होंगे। ’’ राज्यसभा में इस दौरान कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों ने विधेयक का विरोध करते हुए हंगामा किया और आसन के समक्ष धरने पर बैठ गये।

05 Aug, 19 12:04 PM

आज का दिन भारतीय लोकतंत्र का स्याह दिन है-महबूबा मुफ्ती

आज का दिन भारतीय लोकतंत्र का स्याह दिन है, महबूबा मुफ्ती ने अनुच्छेद 370 पर सरकार के कदम के संबंध में कहा।

05 Aug, 19 11:56 AM

जम्मू-कश्मीर अब केंद्र शासित प्रदेश होगा, लद्दाख को किया गया अलग

05 Aug, 19 11:29 AM

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के सभी खंड लागू नहीं होंगे

05 Aug, 19 11:24 AM

राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को हटाने का प्रस्ताव पेश

05 Aug, 19 11:23 AM

अमित शाह के बयान के बाद राज्यसभा में जोरदार हंगामा

05 Aug, 19 11:12 AM

कश्मीर में युद्ध जैसे हालात-गुलाम नबी आजाद

05 Aug, 19 10:38 AM

कश्मीर मुद्दे को लेकर संसद में हंगामे के आसार

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा की स्थिति पर चर्चा करने के लिए विपक्षी दलों के नेताओं ने की बैठक। विपक्षी दलों ने कश्मीर मुद्दे पर चर्चा के लिए संसद के दोनों सदनों को स्थगन प्रस्ताव के लिये नोटिस दिया।

05 Aug, 19 10:33 AM

कश्मीर मुद्दे पर संसद में बयान देंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

05 Aug, 19 10:18 AM

बैठक खत्म होने के बाद पीएम मोदी के निवास से बाहर निकलते गृह मंत्री अमित शाह

05 Aug, 19 10:17 AM

देश में तानाशाही की आहट है-दिग्विजय सिंह

05 Aug, 19 09:50 AM

श्रीनगर में धारा 144 लागू होने के बाद सुरक्षा बलों ने संभाली कमान

05 Aug, 19 09:46 AM

कश्मीर मुद्दे पर राज्यसभा के विपक्षी नेताओं से मुलाकात करेंगे कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद

05 Aug, 19 09:08 AM

कश्मीर मुद्दे पर कांग्रेस ने लोकसभा में नोटिस दिया

05 Aug, 19 08:26 AM

जम्मू-कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में गर्मियों की छुट्टियों के बाद स्कूल-कॉलेज खुले, यहां धारा 144 लागू नहीं

05 Aug, 19 07:50 AM

श्रीनगर में आधी रात लागू किया गया धारा 144

05 Aug, 19 07:45 AM

जम्मू में सुबह 6 बजे से धारा 144 लागू

05 Aug, 19 07:44 AM

महबूबा मुफ्ती, उमर अबदुल्ला घर में नजरबंद

कांग्रेस नेता उस्मान माजिद और माकपा नेता एम वाई तारिगामी ने दावा किया कि उन्हें रविवार रात को गिरफ्तार कर लिया गया। कश्मीर में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है और सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी गई है जिसके बीच ये गिरफ्तारियां हुई हैं। बहरहाल, गिरफ्तारियों के संबंध में अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है क्योंकि आतंकवादी धमकी और नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान के साथ शत्रुता बढ़ने के बीच तड़के कश्मीर में कर्फ्यू लगाया जाएगा।

05 Aug, 19 07:43 AM

कैबिनेट बैठक में हो सकता है जम्मू-कश्मीर से जुड़ा कोई फैसला

राजधानी दिल्ली में सोमवार को सुबह 9:30 बजे पीएम आवास पर कैबिनेट की बैठक होगी। यह बैठक ऐसे वक्त पर बुलाई गई है जब जम्मू कश्मीर में चल रहे अलर्ट को लेकर पूरे देश में गहमागहमी का माहौल है। ऐसे में  यह माना जा रहा है कि नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली इस बैठक में केंद्र सरकार बड़ा फैसला ले सकती है। कश्मीर में चल रहे मुद्दे के बीच अचानक पीएम आवास पर इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।

05 Aug, 19 07:43 AM

जम्मू में स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे

जम्मू जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों और कॉलेजों के प्रशासनों से उन्हें सोमवार को ऐहतियातन बंद रखने के लिये कहा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जम्मू की उपायुक्त सुषमा चौहान ने रविवार रात कहा, " सभी निजी तथा सरकारी स्कूलों और कॉलेजों को ऐतहियातन बंद रखने की सलाह दी गयी है।" अधिकारियों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की स्थिति के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है, जहां खतरे की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा बलों की तैनाती कई गुणा बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि इससे पहले जम्मू क्षेत्र, विशेषकर सीमावर्ती राजौरी और पुंछ जिलों में रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) समेत अतिरिक्त अर्धसैनिक बल तैनात कर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

05 Aug, 19 07:43 AM

राज्यसभा में लाया जाएगा जम्मू कश्मीर आरक्षण (संशोधन) बिल

गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को राज्यसभा में जम्मू कश्मीर आरक्षण (द्वितीय संशोधन) बिल 2019 पेश करेंगे। इसके जरिए जम्मू-कश्मीर में आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। इसे मंत्रिमंडल की मंजूरी मिल चुकी है। 

पिछले दिनों भारी हंगामे के बीच लोकसभा में जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) बिल पास हो गया। इसके साथ ही राज्य में राष्ट्रपति शासन का समय 6 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। पहले राष्ट्रपति शासन का समय 3 जुलाई को समाप्त होने वाला था।

टॅग्स :जम्मू कश्मीरमोदी सरकार
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Box Office Collection: पूरे गर्व के साथ 1,006.7 करोड़ के क्लब में प्रवेश?, जल्दी अपनी टिकटें बुक करें...

पूजा पाठVaishno Devi Yatra 2026: नए साल में वैष्णो देवी आने वालों पर कई प्रकार की पाबंदियां

ज़रा हटकेश्रीनगर के एसएमएचएस ऑस्पताल के एंटी रेबीज क्लिनिक में 6,500 से ज्‍यादा केस, कुत्तों से ज्यादा बिल्लियों ने काटा

भारतजम्मू-कश्मीर: बढ़ती सर्दी में खतरा बढ़ा, पहाड़ों से उतरते आतंकी और सीमा पार की साजिशें चिंता का कारण बनीं

कारोबारसाल 2025 में 21361 अंतरराष्ट्रीय और 10.47 लाख से ज्‍यादा घरेलू पर्यटक पहुंचे, कुल पर्यटकों की संख्या 10,68,811, देखिए 12 माह रिपोर्ट कार्ड

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार में कुशवाहा की आरएलएम में फूट पड़ी, 3 विधायक भाजपा के संपर्क में

भारतविदेश मंत्रालय ने ललित मोदी-माल्या वायरल वीडियो पर चुप्पी तोड़ी, प्रत्यर्पण प्रयासों को दोहराया

भारतआमची मुंबई: सुरक्षा अब शहर का नया सामाजिक बुनियादी ढांचा

भारतदीपू दास-अमृत मंडल की पीट-पीट कर हत्या, विदेश मंत्रालय ने कहा-बांग्लादेश अंतरिम सरकार कार्यकाल में 2,900 से अधिक घटना

भारतएकनाथ शिंदे के साथ भाजपा के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन के भाई प्रकाश?, शरद पवार को छोड़ राहुल गांधी के साथ प्रशांत जगताप