जम्मू-कश्मीर कांग्रेस मुक्त होने जा रहा, बोले जीएम सरूरी- गुलाम नबी आजाद होंगे अगले मुख्यमंत्री, 20 दिनों के भीतर नई पार्टी बनकर तैयार

By अनिल शर्मा | Published: August 29, 2022 08:05 AM2022-08-29T08:05:53+5:302022-08-29T11:26:42+5:30

कांग्रेस की प्रदेश इकाई के पूर्व उपाध्यक्ष सरूरी ने कहा कि नयी पार्टी सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और ‘‘हमें विश्वास है कि आजाद जम्मू कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री होंगे।’’

Jammu Kashmir Congress GM Saroori says Ghulam Nabi Azad will be the next Chief Minister float party in 20 days | जम्मू-कश्मीर कांग्रेस मुक्त होने जा रहा, बोले जीएम सरूरी- गुलाम नबी आजाद होंगे अगले मुख्यमंत्री, 20 दिनों के भीतर नई पार्टी बनकर तैयार

जम्मू-कश्मीर कांग्रेस मुक्त होने जा रहा, बोले जीएम सरूरी- गुलाम नबी आजाद होंगे अगले मुख्यमंत्री, 20 दिनों के भीतर नई पार्टी बनकर तैयार

Highlightsकांग्रेस के पूर्व नेता जी एम सरूरी ने कहा कि नयी पार्टी सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।सरूरी ने कहा कि आगामी दिनों में, आप देश भर के नेताओं को आजाद की पार्टी के साथ आते देखेंगे।सरूरी ने कहा कि अगले 20 दिनों में पार्टी बनकर तैयार हो जाएगी।

जम्मूः गुलाम नबी आजाद के बाद कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले सैकड़ों नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रविवार को यहां जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री जी एम सरूरी के नेतृत्व में बैठक की। कांग्रेस से 26 अगस्त को इस्तीफा देने वाले आजाद का चार सितंबर को जम्मू पहुंचने का कार्यक्रम है। सरूरी ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद अगले 20 दिनों में एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल बनाएंगे और जब चुनाव होंगे तो जम्मू-कश्मीर के लिए मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।

कांग्रेस मुक्त होने जा रहा जम्मू-कश्मीर

आजाद के बाद पार्टी छोड़ने वाले सरूरी ने रविवार को कहा कि नई पार्टी एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी होगी। उन्होंने कहा कि जो हमारी विचारधारा है और हम सभी उस विचारधारा के लिए उनके साथ जुड़े हैं। नई पार्टी एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी होने जा रही। सरूरी ने कहा, ‘‘आजाद के समर्थन में पार्षदों, पंचायत सदस्यों और ब्लॉक स्तर के नेताओं सहित कांग्रेस के 500 से अधिक प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। सरूरी ने कहा कि 'आजाद में 1,500 से अधिक नेता और कार्यकर्ता पहले ही शामिल हो चुके हैं और आने वाले दिनों में कई और लोग उनके साथ शामिल होंगे। यह अब कांग्रेस मुक्त (कांग्रेस मुक्त) जम्मू-कश्मीर होने जा रहा है। जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस के पास कुछ नहीं बचेगा।

आजाद का फोकस चुनाव पर

बैठक यह संदेश देने के लिए बुलाई गई थी कि हम सभी आजाद के साथ हैं।’’ जी एम सरूरी ने आगे कहा कि ‘आगामी दिनों में, आप देश भर के नेताओं को आजाद की पार्टी के साथ आते देखेंगे। जम्मू कश्मीर में 25 नवंबर को मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के पूरा होने के बाद विधानसभा चुनाव होने की संभावना है, इसलिए आजाद का फोकस यहीं है।’’

नयी पार्टी सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी

कांग्रेस की प्रदेश इकाई के पूर्व उपाध्यक्ष सरूरी ने कहा कि नयी पार्टी सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और ‘‘हमें विश्वास है कि आजाद जम्मू कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री होंगे।’’ इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा कि उनकी पार्टी अगले विधानसभा चुनाव में अपने दम पर जीत हासिल करने में सक्षम है।

भाजपा किसी भी पार्टी के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन नहीं करेगी

उन्होंने कहा, ‘‘आजाद के इस्तीफे ने कांग्रेस नेतृत्व का पर्दाफाश कर दिया है..वह आगे क्या करने जा रहे हैं, यह उनका अपना फैसला है। अगर उन्होंने अपनी पार्टी बनाने का फैसला किया है, तो उन्हें कोई नहीं रोक सकता।’’ रैना ने कहा कि भाजपा किसी भी पार्टी के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन नहीं करेगी क्योंकि ‘‘हम अपने बल पर चुनाव जीतने में सक्षम हैं। हम 50 से अधिक सीट जीतेंगे और अगला मुख्यमंत्री भाजपा का होगा।’’

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: Jammu Kashmir Congress GM Saroori says Ghulam Nabi Azad will be the next Chief Minister float party in 20 days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे