जम्मू कश्मीर के 310 ब्लॉकों में ब्लॉक विकास परिषदों के अध्यक्षों के चुनाव के लिए गुरुवार को मतदान हो रहे हैं। 24 अक्टूबर को सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक मतदान होगा। मतों की गिनती भी आज दोपहर तीन बजे से शुरू हो जाएगी। चुनाव की यह प्रक्रिया पंचायती राज व्यवस्था का दूसरा स्तर है जो पांच नवंबर तक संपन्न होगी।
यह चुनाव दलगत आधार पर होंगे और 26,629 पंच और सरपंच मतदान करने और बीडीसी अध्यक्ष का चुनाव लड़ने के योग्य हैं। गौरतलब है कि इस चुनाव में करीब एक हजार प्रत्याशी हैं जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और कांग्रेस ने इसका बहिष्कार किया है। मतदान और मतगणना से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए।
24 Oct, 19 05:05 PM
जम्मू कश्मीर के 310 ब्लॉकों में ब्लॉक विकास परिषदों के अध्यक्षों के लिए चुनाव खत्म हो गए हैं। जानकारी के अनुसार शांतिपूर्ण तरीके कश्मीर में चुनाव पूरा हुआ।
24 Oct, 19 03:50 PM
90 प्रतिशत से ज्यादा हुई कश्मीर में वोटिंग
कश्मीर में ब्लॉक चुनाव के लिए 90 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा वोटिंग श्रीनगर में 95 प्रतिशत हुई।
24 Oct, 19 03:47 PM
जम्मू कश्मीर के 310 ब्लॉकों में ब्लॉक विकास परिषदों के अध्यक्षों के लिए चुनाव खत्म हो गए हैं। जानकारी के अनुसार शांतिपूर्ण तरीके कश्मीर में चुनाव पूरा हुआ।
24 Oct, 19 01:13 PM
11 बजे तक राजौरी में 62.93% और उधमपुर में 50.39 प्रतिशत हुई वोटिंग
24 Oct, 19 11:58 AM
10 बजे तक 17 ब्लॉक पर 20.08 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
24 Oct, 19 11:14 AM
सुने वोट देने के बाद महिलाएं क्या मांग कर रही हैं?
24 Oct, 19 11:07 AM
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने ‘पीटीआई भाषा’ से कहा, ‘‘सभी मतदान केंद्रों पर मतदान आज (बृहस्पतिवार) सुबह नौ बजे आरंभ हो गया। किसी भी स्थान पर मतदान में देरी की सूचना नहीं मिली है।’’
24 Oct, 19 10:50 AM
बीडीसी मतदान के लिए राज्य में 860 मतदान कर्मचारी तैनात। किसी भी तरह के कोई हिंसा की खबर नहीं।
24 Oct, 19 10:28 AM
त्रासदी और तमाशा, जम्मू-कश्मीर का बीडीसी चुनाव: कांग्रेस नेता मनीष तिवारी
जम्मू-कश्मीर में बीडीसी चुनाव को त्रासदी और तमाशा का एक नमूना है। इस चुनाव का राज्य में तीन पार्टी कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी बहिष्कार कर रही है। क्या ये बात मायने नहीं रखती: कांग्रेस नेता मनीष तिवारी
24 Oct, 19 10:08 AM
जम्मू और कश्मीर: ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल (बीडीसी) चुनाव के लिए गांदरबल में मतदान चल रहा है
24 Oct, 19 09:36 AM
कुपवाड़ा में वोटिंग करने के लिए काफी लोग आ रहे हैं। वहीं शोपियां में पोलिंग बूथ पर बहुत ही कम लोग हैं।
24 Oct, 19 09:30 AM
अविनाश राय खन्ना ने जीत का किया दावा
बीजेपी पार्टी के नेता अविनाश राय खन्ना का दावा बीडीसी अध्यक्ष के रूप में 27 निर्वाचित उम्मीदवारों में से 15 बीजेपी के ही जीतेंगे।
24 Oct, 19 09:04 AM
बीडीसी चुनाव के लिए वोटिंग शुरू
आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में आज पहली बार चुनाव हो रहे हैं। जिसके लिए वोटिंग शुरू हो गई है।
24 Oct, 19 08:35 AM
कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी ने चुनाव बहिष्कार का किया ऐलान
जम्मू कश्मीर में पहली बार बृहस्पतिवार को होने वाले ब्लॉक विकास परिषद (बीडीसी) चुनाव में 1,065 प्रत्याशी मैदान में हैं जबकि कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं।
24 Oct, 19 06:55 AM
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
जम्मू कश्मीर डीजीपी ने कहा है कि सभी ब्लॉक में पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि बीडीसी चुनाव के लिए सभी स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने शांतिपूर्ण मतदान की उम्मीद जताई है।