लाइव न्यूज़ :

जम्मू: भाजपा का साथ छोड़ चुके लाल सिंह को ईडी ने हिरासत में लिया, किसी मामले में उनकी यह पहली गिरफ्तारी

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: November 8, 2023 16:18 IST

अधिकारियों ने बताया कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपित पूर्व मंत्री चौधरी लाल सिंह की मंगलवार को अग्रिम जमानत खारिज होने के बाद ईडी ने देर रात को गिरफ्तार कर लिया था।

Open in App
ठळक मुद्देभाजपा का साथ छोड़ चुके पूर्व मंत्री लाल सिंह को ईडी ने किया गिरफ्तार ईडी ने रात करीब दस बजे चौधरी लाल सिंह को जम्मू के बाहरी क्षेत्र चुआदी से गिरफ्तार कियाईडी ने उनके खिलाफ बनाया मनी लॉन्ड्रिंग का केस

जम्मू: भाजपा का साथ छोड़ डोगरा स्वाभिमान संगठन पार्टी गठित करने वाले पूर्व भाजपा नेता चौधरी लाल सिंह को प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया है। ईडी अधिकायिों ने बुधवार को इसकी पुष्टि की है कि जम्मू क्षेत्र में ईडी द्वारा किसी मामले में की गई यह पहली गिरफ्तारी है।

अधिकारियों ने बताया कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपित पूर्व मंत्री चौधरी लाल सिंह की मंगलवार को अग्रिम जमानत खारिज होने के बाद ईडी ने देर रात को गिरफ्तार कर लिया था। ईडी ने रात करीब दस बजे चौधरी लाल सिंह को जम्मू के बाहरी क्षेत्र चुआदी से गिरफ्तार किया। लाल सिंह अपने परिवार के साथ यहां एक किराए के मकान में रह रहे थे।

लाल सिंह को गिरफ्तार करने के बाद ईडी ने उनकी मेडिकल जांच करवाई जिसके बाद करीब 11 बजे ईडी चौधरी लाल सिंह को लेकर नरवाल स्थित ईडी कार्यालय पहुंची। जम्मू में ईडी की ओर से यह पहली गिरफ्तारी है। इससे पूर्व मंगलवार को सीबीआई की विशेष अदालत ने चौधरी लाल सिंह की अग्रिम जमानत अर्जी को खारिज कर दिया। गिरफ्तारी के बाद समर्थकों ने ईडी कार्यालय के बाहर धरना दिया, इससे पहले लाल सिंह की गिरफ्तारी की खबर जैसे ही उनके समर्थकों को लगी तो वे ईडी कार्यालय के बाहर भारी संख्या में पहुंचने लगे। 

कुछ ही देर में वहां सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंच गए और भाजपा सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे। एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को जम्मू में भ्रष्टाचार निरोधक अदालत द्वारा उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज करने के कुछ घंटों बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

सिंह की पत्नी और पूर्व विधायक कांता अंडोत्रा द्वारा संचालित एक शैक्षिक ट्रस्ट के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज मामले के तहत ईडी द्वारा जांच की जा रही थी। उन्हें शनिवार और सोमवार को ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया था और एजेंसी ने उन्हें कल रात जम्मू शहर के बाहरी इलाके में सैनिक कालोनी के चुआदी इलाके से उठाया था।

अधिकारी ने कहा कि लाल सिंह को हिरासत में लेने की कानूनी औपचारिकता के तहत मेडिकल जांच के लिए आज भी सरकारी मेडिकल कालेज जम्मू लाया गया। दो बार सांसद और तीन बार विधायक रहे सिंह 2014 में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हो गए और जम्मू कश्मीर में पिछली पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार में मंत्री भी थे, जो जून 2018 में राष्ट्रीय पार्टी के हटने के बाद गिर गई थी।

सरकार गिरने से कई महीने पहले, सिंह ने कठुआ बलात्कार और हत्या के आरोपियों के समर्थन में आयोजित एक रैली में भाग लेने पर हंगामे के बाद भाजपा से इस्तीफा दे दिया और अपनी पार्टी डोगरा स्वाभिमान संगठन बनाई। उसके बाद से ही वे भाजपा की आंखों का कांटा बन गए थे।

टॅग्स :BJPकांग्रेसप्रवर्तन निदेशालयED
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारत अधिक खबरें

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...